Snowfall: उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले चोपता में हुई साल की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के चेहरे खिले
Snowfall In Chopta: भारत का मिनी स्वीटजरलैंड कहे जाने वाले उत्तराखंड के चोपता में इस साल की पहली बर्फबारी हुई हैं, जिसके बाद यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचना शुरू हो गए हैं.
Snowfall In Chopta: भारत का मिनी स्वीटजरलैंड कहे जाने वाले उत्तराखंड के चोपता में इस साल की पहली बर्फबारी हुई हैं, जिसके बाद यहां का नजारा एकदम बदल गया है, यहां वादियों में प्रकृति की खूबसूरती में बर्फबारी ने चार चांद लगा दिए हैं. लोग इस बर्फबारी का आनंद लेने के लिए चोपता-दुगलबिट्टा पहुंच रहे हैं. बर्फबारी होने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
सफेद बर्फ की चादर से ढकी पहाड़ियां
बुधवार को चोपता में जमकर बर्फबारी देखने को मिली हैं जिसके बाद यहां की पहाड़ियां सफेद बर्फ की चादर से ढक गई हैं. भारी बर्फबारी की वजह से चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया है. इस इलाके में करीब 2 फीट तक बर्फबारी हुई है. इसके बाद से ही बड़ी संख्या में पर्यटक चोपता का रुख करने लगे हैं. इस इलाके में ये सीजन की तीसरी बर्फबारी हैं जबकि नए साल में ये पहली बार है जब यहां बर्फ गिरी है. भारी बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. मार्ग को खोलने के लिए एनएच विभाग की मशीनें लगी हुई हैं.
बर्फबारी से खिले व्यापारियों के चेहरे
कोरोना महामारी की वजह से यहां स्थानीय लोगों के व्यापार ठप रहा है, जिसके बाद इस बर्फबारी ने स्थानीय लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. इससे उनके व्यापार को भी फायदा होगा. इन दिनों बर्फबारी ज्यादा होने से चोपता काफी खूबसूरत बना हुआ है. पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: राजा भैया की पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट