मुजफ्फरनगर: केन्द्रीय मंत्री संजीव कुमार बलियान के चचेरे भाई का शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड-19 के चलते निधन हो गया. मंत्री के एक करीबी ने यह जानकारी दी.


कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री के एक निजी सहायक ने बताया कि बालियान के 61 वर्षीय चचेरे भाई राहुल बालियान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 30 अप्रैल से ऋषिकेश में एम्स में भर्ती थे.


उन्होंने कहा कि संक्रमण के चलते आज अस्पताल में उनका निधन हो गया. तीन दिन पहले उनके एक और चचेरे भाई जितेन्द्र बालियान का भी कोविड-19 से निधन हो गया था.


हाल ही में ताऊ के बेटे का हुआ था निधन


इससे पहले संजीव बालियान के ताऊ के बेटे जितेंद्र बालियान का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था. जितेंद्र हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में गांव कुटबी के प्रधान बने थे. पिछले कई दिनों से वो ऋषिकेश एम्स में भर्ती थे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का परिवार पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमित हुआ था. अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand: सीएम के प्रमुख सलाहकार की नियुक्ति सवालों के घेरे में, भर्ती घोटाले में चल रही है जांच