UP: जिला अस्पताल से मिल रही तारीख पे तारीख, वैक्सीन की दूसरी डोज के लिये भटक रहे हैं लोग
सरकार तमाम दावे कर रही है कि, प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं है. लेकिन बरेली के जिला अस्पताल में लोग दूसरी डोज के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं. वहीं, अस्पताल हर बार नई तारीख बताकर उन्हें लौटा देता है.
बरेली: कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए जिला अस्पताल में लोगों को भटकना पड़ रहा है. जिला अस्पताल पहुंचे लोगों से कहा जा रहा है कि, दूसरी डोज उपलब्ध नहीं है. जिस वजह से लोगों को कोरोना काल में बार-बार अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोगों में उत्साह देखने को मिला. भारी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे.
दूसरी डोज के लिये बार-बार चक्कर काट रहे लोग
सेंट्रल जेल के कर्मचारी ओम प्रकाश मिश्रा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 22 फरवरी को ली थी और दूसरी डोज 22 मार्च को लगनी थी, तब से अब तक ये अस्पताल के कई चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन आज तक इनके कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लग सकी है. जब भी ये अस्पताल जाते हैं, तो इन्हें मना कर दिया जाता है. इसी तरह से प्रभावती मिश्रा हैं. इन्होंने 15 मार्च को अपने पति के साथ में जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई थीं. दूसरी डोज 18 अप्रैल को लगनी थी, जब प्रभावती मिश्रा अपने पति के साथ जिला अस्पताल में दूसरी डोज लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंची तो उनसे कहा गया वार्न वार्ड में डोज लगेगी और जब ये लोग वहां पहुंचे तो कहा गया दूसरी डोज खत्म हो गई है और आप लोग 2 मई को आना. इस तरह से दूसरी डोज लगवाने के लिए लोगो को अस्पतालों में भटकना पड़ रहा है.
बरेली को मिली थी 16 हजार वैक्सीन
वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद अब भारी संख्या में लोग अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला अस्पताल में आज सैकड़ों लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे. दरअसल, शासन ने बुधवार को 16000 वैक्सीन बरेली भेजी थीं. इसके बाद गुरुवार को 4000 से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई और आज भी भारी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें.
नोएडा में रेमडेसिविर की कालाबाजारी में डॉक्टर समेत तीन धरे गये, 25-30 हजार में बेचते थे इंजेक्शन