देहरादून. शनिवार को देशभर में होने वाले कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान से पहले उत्तराखंड में मंगलवार को दूसरा ड्राई रन किया गया. प्रदेश में 300 से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का ड्राई रन किया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि ड्राई रन के दौरान प्रदेश भर में 343 स्वास्थ्य इकाइयों पर 6,650 लाभार्थियों को डमी टीके लगाए गए. इस तरह 84 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया.
14 जनवरी को मिलेगी टीके की पहली खेप
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को टीके की पहली खेप मिलेगी और उसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. मिशन निदेशक ने बताया कि पहली खेप में उत्तराखंड को केंद्र से कोविड—19 टीके की 1,13,000 डोज मिलेंगी. इन्हें सभी जिला अस्पतालों, एम्स ऋषिकेश, सेना अस्पतालों और मुख्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक सरोज नैथानी ने बताया कि टीके की पहली खेप 50 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त होगी.
टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की पहचान
उत्तराखंड में पहले चरण में जिन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना है उनकी पहचान कर ली गई है. पहले चरण में 87,588 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है. इसके लिए 309 केंद्र तैयार किए गए हैं. राज्य की डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि हमने 317 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए हैं. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 547 डीप फ्रीजर बनाए गए हैं.
16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण अभियान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते शनिवार को कहा था कि आगामी त्योहारों- लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू आदि को देखते हुए कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा. टीकाकरण कार्यक्रम के शुरुआती चरणों में पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी अनुमानित संख्या तकरीबन तीन करोड़ है. इसके बाद 50 साल से ऊपर की आयु वाले गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिनकी अनुमानित संख्या 27 करोड़ के आसपास है.
ये भी पढ़ें: