प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो गया है. इसके तहत आज फ्रंटलाइन वारियर्स को टीके लगाए जा रहे हैं. दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए प्रयागराज में आज 38 केंद्र बनाए गए हैं. इन 38 केंद्रों में 53 सेशन में 2300 सौ से ज्यादा फ्रंटलाइन वारियर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है. प्रयागराज में आज डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और एडीएम सिटी अशोक कनौजिया के साथ ही पुलिस और प्रशासन के तमाम अफसरों ने भी टीका लगवाया है. इसके साथ ही आज पहले चरण के टीकाकरण का अंतिम दिन भी है.


नहीं हुई कोई दिक्कत


प्रयागराज में आज टीका लगवाने वाले ज्यादातर लोगों ने बताया कि वैक्सीन की डोज़ लेते वक्त उन्हें बिल्कुल पता ही नहीं चला. टीकाकरण के दौरान और उसके बाद भी किसी को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई.


जागरुकता अभियान चलाया जाएगा


प्रयागराज में दूसरे चरण में 23,166 फ्रंटलाइन वारियर्स को टीका लगाया जाना है. आज पहले दिन सिर्फ 10 फ़ीसदी लोगों का ही नाम रखा गया है. बाकी 90 फ़ीसदी लोगों को 3 दिन में 30 - 30 फ़ीसदी बांटकर वैक्सीन की डोज दी जाएगी. हालांकि, पहले चरण के वैक्सीनेशन को लेकर प्रयागराज के लोगों ने कोई खास उत्साह नहीं दिखाया. तकरीबन एक तिहाई हेल्थ वर्कर्स ने लिस्ट में नाम होने के बावजूद टीकाकरण कराने की जहमत नहीं उठाई. इससे सबक लेते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने दूसरे चरण के लिए खास जागरूकता अभियान चलाने और सभी लाभार्थियों को सीधे फोन करने की रणनीति तय की है.


ये भी पढ़ें.


 यूपी में 15 फरवरी से स्कूलों को खोलने की तैयारी, सीएम योगी आदित्यनाथ आज ले सकते हैं फैसला