Rudraprayag News: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण के पुनर्निर्माण कार्य पूरे होने के बाद दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं. धाम में लगभग 125 करोड़ की लागत से दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं. कई पुनर्निर्माण कार्य इस साल अक्टूबर अंत तक पूर्ण हो जाएंगे, जबकि कई अन्य कार्य अगले वर्ष से शुरू होंगे. प्रथम चरण में यहां 150 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण कार्य हुए हैं और तीसरे चरण में 225 करोड़ के काम होने हैं. केदारनाथ में कुल 500 करोड़ के पुनर्निर्माण कार्य किये जाने हैं, जो पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं.
पीएम ने वर्चुअल माध्यम में किया निरीक्षण
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया. इससे पहले वे पांच बार केदारनाथ पहुंचकर निर्माण कार्यो का जायजा ले चुके हैं, जबकि गुरूवार को पीएम मोदी ने पीएमओ से ड्रोन कैमरे की मदद से केदारनाथ का निरीक्षण किया. ऐसे में पीएम मोदी पांच बार स्वयं पहुंचकर और पांच बार ड्रोन कैमरे की मदद से पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर चुके हैं. यह सब कुछ भगवान केदारनाथ के प्रति पीएम मोदी की सच्ची आस्था को दर्शाता है. बता दें कि विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में 2013 की आपदा के बाद से लगातार पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं. केन्द्र में जब से बीजेपी की सरकार सत्तासीन हुई है, तब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहे हैं. केदारनाथ धाम आपदा में पूरी तरह से तबाह हो गया था.
यह भी पढ़ें:- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग कराने की मांग, अब 29 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
आपदा में शंकराचार्य गददीस्थल, तीर्थ पुरोहितों के भवन, पैदल मार्ग, पुल सहित कई अन्य सम्पतियां तबाह हो गई थी. आपदा के बाद धाम में हुए प्रथम चरण में तीर्थ पुरोहितों के लिये घर, आस्था पथ का निर्माण, सरस्वती नदी पर पुल का निर्माण, मंदाकिनी नदी पर गरूड़चटटी जाने के लिये पुल का निर्माण, मंदाकिनी व सरस्वती नदी पर सुरक्षा घाटों का निर्माण, केदारपुरी के चारों ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण, शंकराचार्य गददीस्थल निर्माण, हेलीपैड सहित गढ़वाल मंडल विकास निगम के लिये भवन निर्माण, केदारनाथ मंदिर से पैदल मार्ग व चबूतरे का निर्माण, केदारनाथ मंदिर परिसर का चैड़ीकरण और केदारनाथ धाम से गरूड़चटटी तक पैदल मार्ग निर्माण प्रमुख हैं. जिन पर करीब 150 करोड़ की धनराशि खर्च हुई है.
125 करोड़ की धनराशि होनी है खर्च
इन दिनों धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं. जिनमें 125 करोड़ की धनराशि खर्च होनी है. द्वितीय चरण में बद्री-केदार मंदिर समिति के भवन का निर्माण, आस्था पथ और हाट बाजार का निर्माण, सरस्वती नदी पर पुल का निर्माण, मुख्य पुजारी आवास के साथ ही धाम में चिकित्सालय का निर्माण, तीर्थ पुरोहितों के भवनों का निर्माण, रामबाड़ा से केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग का निर्माण आदि प्रमुख हैं. द्वितीय चरण के 21 कार्यो में 10 कार्यो को अक्टूबर अंत तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद धाम में बर्फबारी और बारिश शुरू हो जाती है, जिससे कार्य करने में दिक्कतें होती हैं. द्वितीय चरण के कार्य होने के बाद धाम में तृतीय चरण के 225 करोड़ के कार्य किये जाने प्रस्तावित हैं.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में जो भी पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं, वह तेज गति से चल रहे हैं. उम्मीद है कि इस वर्ष तक कई कार्य पूर्ण कर लिए जायेंगे. केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यो में एक नये ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है. यह ब्रिज पुराने ब्रिज से काफी बड़ा बनाया जा रहा है और ज्यादा लोग इस पुल से आवाजाही कर सकते हैं. आने वाले समय में यात्री हाट बाजार से होकर नये पुल के रस्ते मंदिर तक पहुंचेंगे, जिससे मंदिर की दूरी बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें:- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग कराने की मांग, अब 29 सितंबर को होगी अगली सुनवाई