लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का अगला राउंड 22 जनवरी को होगा. कल यानी शनिवार को वैक्सीनेशन का पहला दिन था. 31,700 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, जिसमें 22,600 लोगों को वैक्सीन लग पाई. अब अगला राउंड 22 जनवरी को होगा. इस राउंड में कितने लोगों का वैक्सीनेशन होगा, ये आगे तय किया जाएगा.
पहले दिन 1.91 लाख लोगों को लगा टीका
देशभर में टीकाकरण मुहिम के पहले दिन 1.91 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिनमें से सर्वाधिक लोगों ने उत्तर प्रदेश में टीका लगवाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की और कहा कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के 'मेड इन इंडिया' टीकों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही इसके उपयोग की अनुमति दी गई है. उन्होंने लोगों से दुष्प्रचार और अफवाहों से बचने की अपील भी की.
क्या कहते हैं आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 2,08,826 लोग उपचाराधीन हैं. इनमें से सर्वाधिक लोग केरल में है. केरल में 68,633, महाराष्ट्र में 53,163, उत्तर प्रदेश में 9,162, कर्नाटक में 8,713, पश्चिम बंगाल में 7,151 और तमिलनाडु में 6,128 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है. देश में संक्रमण के एक करोड़ से अधिक मामले सामने आने और 1.5 लाख से अधिक लोगों की मौत के बाद भारत ने कोविड-19 के खात्मे के लिए शुरुआती कदम बढ़ाते हुए टीके लगाने शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: