रणजीत का एक थप्पड़ बना उनकी मौत का कारण, दूसरी पत्नी ही निकली कातिल;बॉयफ्रेंड संग रची थी साजिश
रणजीत बच्चन का एक थप्पड़ मारना उनकी मौत का कारण बन गया। उनकी दूसरी पत्नी स्मृति ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रणजीत की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने किए कई सारे खुलासे।
लखनऊ, एबीपी गंगा। हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। रणजीत की हत्या की किसी राजनीतिक मकसद से नहीं बल्कि अवैध संबंधों के चलते हुई है। पुलिस के मुताबिक, विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या में शामिल तीनों हत्यारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें रणजीत की दूसरी पत्नी स्मृति भी शामिल है। हालांकि, हत्या में शामिल चौथा आरोपी जितेंद्र अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसकी गिरफ्तारी पर लखनऊ पुलिस ने 50 हज़ार के इनाम का ऐलान किया है।
हत्याकांड के 90 घंटों के अंदर आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि दो फरवरी को लखनऊ के पॉश इलाकों में शामिल हजरतगंज में रणजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के 90 घंटे के भीतर लखनऊ पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को न सिर्फ गिरफ्तार किया, बल्कि हत्या के पीछे के कारणों का भी खुलासा किया। लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का खुलासा किया।
दूसरी पत्नी ने दोस्त संग रची थी हत्या की साजिश
उन्होंने बताया कि रणजीत की हत्या की पूरी साजिश किसी बाहरी न नहीं बल्कि उनकी दूसरी पत्नी स्मृति ने रची थी। इस साजिश को अंजाम तक पहुंचाने में स्मृति का साथ उसके दोस्त दीपेंद्र ने दिया था। दीपेंद्र स्मृति से शादी करना चाहता था। शूटर जीतेंद्र दीपेंद्र का कजिन था उसने ही दीपेंद्र के कहने पर दो फरवरी को लखनऊ में 32 बोर के तमंचे से गोली मारकर रणजीत की हत्या कर दी थी। लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडे ने कहा कि इस पूरी घटना के खुलासे में तमाम सारे सीसीटीवी फुटेज डिजिटल स्टांपिंग और सर्विलांस की मदद ली गई है और इन सारी चीजों को कोर्ट में एविडेंस के तौर पर भी पेश किया जाएगा।
रणजीत का एक थप्पड़ बना उनकी मौत का कारण
गौरतलब है कि रणजीत बच्चन ने साल 2014 में स्मृति से दूसरी शादी की थी और वो सरकारी सेवा में है, लेकिन शादी के दो साल बाद 2016 में स्मृति ने रणजीत से अलग होने के लिए अदालत में मुकदमा कर दिया था। हालांकि, रणजीत कभी भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसी साल जनवरी में रणजीत और स्मृति की शादी की सालगिरह थी, जिसको लेकर रणजीत ने स्मृति से होटल में पार्टी में चलने को कहा था, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो नाराज होकर रणजीत ने उसे थप्पड़ मार दिया था। स्मृति को यह बात नागवार गुजरी। जिसके बाद उसने अपने दोस्त दीपेंद्र को जब थप्पड़ मारने की बात बताई। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद ही दोनों ने इस हत्याकांड की साजिश रची। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुजीत पांडेय ने साफ कहा कि इस हत्याकांड में न तो कोई राजनीतिक साजिश है और न ही कोई आंतकी एंगल है। प्रॉपर्टी या पैसों के लेनदेन का भी हत्या से कोई लेनादेना नहीं है। इस हत्याकांड का सिर्फ एक मकसद है और वह है अवैध संबंध, जिसकी वजह से रणजीत की हत्या की गई।
यह भी पढ़ें:
तो क्या अवैध संबंधों की वजह से हुई हिंदूवादी नेता की हत्या, पुलिस खुलासे के करीबरणजीत बच्चन हत्याकांडः मुंबई से एक शूटर गिरफ्तार, जल्द सुलझेगी गुत्थी ? ABP Ganga