कानपुर: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड को उतारा मौत के घाट, फैक्ट्री में जमकर मचाया उत्पात
कानपुर स्थित एक फैक्ट्री में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले में किसी जानकार का हाथ मान रही है। फैक्ट्री मालिक से पूछताछ के बाद पुराने गार्डों से भी पूछताछ की गई है।
![कानपुर: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड को उतारा मौत के घाट, फैक्ट्री में जमकर मचाया उत्पात security guard murder in kanpur panki industrial area कानपुर: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड को उतारा मौत के घाट, फैक्ट्री में जमकर मचाया उत्पात](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/29152552/kanpurmurder-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधी निरंकुश हैं। पुलिस लगभग एक सैकड़ा अपराधियों से मुठभेड़ कर उनको लंगड़ा बना चुकी है। बावजूद ऐसा प्रतीत होता है जैसे अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला पनकी थाना क्षेत्र के दादानगर इंड्रस्ट्रीयल क्षेत्र का है जहां देर रात चोरी के इरादे से घुसे चोरों ने विरोध करने पर सुमन प्लास्टिक फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड की निर्मम हत्या कर दी।
सुबह जब दूसरा गार्ड ड्यूटी पर आया तब घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर कई थानों की फोर्स सहित एसएसपी अनंत देव तिवारी व सीओ गोविंदनगर चक्रेश मिश्र मौके पर पहुंच गए।
फैक्ट्री के मालिक की मानें तो फैक्ट्री से 9 लाख रुपये ,लैपटॉप, डीवीआर व डीवी चोरी हुआ है। मीडिया से बात करते हुए सीओ गोविंदनगर ने बताया मृतक गार्ड अजय सचान के सर पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि सर पर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या को अंजाम दिया गया है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)