अयोध्या मामले पर फैसले से पहले आगरा में अलर्ट, आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों नकेल कसेगी पुलिस
अयोध्या मामले को लेकर जल्द ही सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ सकता है। इसी को देखते हुए आगरा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आगरा, एबीपी गंगा। अयोध्या मसले पर प्रस्तावित फैसले को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। फैसले से पहले आगरा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों की नकेल कसने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार सभी थानों में शांति कमेटियों की बैठक कर रहे हैं।
उच्च अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। यही नहीं पूर्व के दंगा प्रभावित इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च और भ्रमण किया जा रहा है। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बुजुर्गों व बुद्धजीवी लोगों से संपर्क कर वहां के पुराने विवादों को सुलझाया जा रहा है।
आगरा में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडीजी, आइजी, कमिश्नर डीएम, एसएसपी समेत अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी बीते तीन दिनों में 150 से अधिक शांति कमेटी की बैठकें कर चुके हैं। इसके अलावा अब तक 100 से अधिक लोग पाबंद किए जा चुके हैं जो पूर्व में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे।
आगरा कमिश्नर अनिल कुमार व आईजी आगरा सतीश गणेश थाना लोहामंडी पहुंचे, वहां उन्होंने थानाक्षेत्र की स्थिति थाना अध्यक्ष से जानी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा अयोध्या फैसले को लेकर शहर अलर्ट पर है साथ ही बैठकों का दौर जारी है। इसके अलावा सोशल मीडिया के लिए एलआईयू से लेकर सभी खुफिया तंत्र सचेत कर दिए गए हैं। आगरा रेंज आईजी सतीश गणेश का कहना है कि वो हाल ही में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दो जिलों का दौरा भी कर चुके हैं।