Ayodhya News: भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में सावन का प्राचीन मेला और कावड़ यात्रा मेला चल रहा है. कल सावन के दूसरे सोमवार को लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह 3:00 बजे से सरयू नदी के दर्शन कर शिवालयों में जलाभिषेक किया और सरयू नदी से लेकर अपने-अपने गंतव्य की तरफ जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए. राम नगरी की सुरक्षा व्यवस्था और कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लखनऊ जोन के एडीजी बृजभूषण शर्मा ने अयोध्या का दौरा किया.


एडीजी बृजभूषण शर्मा ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
एडीजी ने नागेश्वर नाथ मंदिर में प्रशासनिक व्यवस्था का भी जायजा  लिया. अयोध्या पहुंचे एडीजी लखनऊ जोन बृजभूषण शर्मा ने भगवान राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि राम नगरी में 31 जुलाई से 12 अगस्त तक अयोध्या में सावन मेले को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु रहेंगे, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता को ध्यान में रखा जा रहा है. हमारा प्रयास है कि जो भी श्रद्धालु आ रहा है वह सुरक्षित तरीके से दर्शन करे और सुगमता से वापस जाए. इसको लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर 6 एसपी 25 डीएसपी और 1200 पुलिस कांस्टेबल के अलावा एक कंपनी फ्लड और एटीएस की राम नगरी में तैनाती की जा रही है, ताकि किसी भी आपराधिक साजिश को नाकाम किया जा सके.


भारी भीड़ के मद्देनजर किया गया रूट डायवर्जन
सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए शनिवार को ही भारी वाहनों का डायवर्जन कर दिया गया था. बस्ती जाने वाले नेशनल हाईवे पर एक मार्ग कावड़ यात्रा के लिए रिजर्व कर दिया गया है और लखनऊ से अयोध्या तक रोड को भी सेक्टर और जोन में बांटा गया है. एडीजी ने कहा कि कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरयू तट पर भी सुरक्षा चाक चौबंद की गई है. उन्होंने बताया कि स्नान के दौरान किसी भी हादसे से निपटने के लिए फ्लड कंपनी की तैनाती की गई है. इसके अलावा एसडीआरएफ और लोकल गोताखोर भी लगाए गए हैं.


31 जुलाई को बढ़ेगी भारी भीड़
बृजभूषण शर्मा ने कहा कि अयोध्या में मुख्य रूप से 31 जुलाई को भीड़ बढ़ेगी, क्योंकि सावन झूला मेला चल रहा है, जो 12 अगस्त तक चलेगा.  इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और विशेष पर्व पर 10 से 12 लाख श्रद्धालु रहते हैं. उसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 10 कंपनी पीएसी और सीआरपीएफ को लगाया गया है. एक  फ्लड कंपनी, 6 एसएसपी, 25 डीएसपी, 1200 सिपाही और साथ में एटीएस कमांडो की तैनाती की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि श्रद्धालु बिना किसी डर के दर्शन कर अपने घर वापस लौटे.


यह भी पढ़ें:


नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में सपा नेता Swami Prasad Maurya से UP STF ने की पूछताछ


Bundelkhand Expressway: 'पहले यहां बड़े-बड़े नेता आए, अब बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज