अयोध्या: अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी की सुरक्षा घटा दी गई है. इकबाल अंसारी ने डीआईजी अयोध्या से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा दोबारा बढ़ाए जाने की मांग की है. आपको बताते चलें कि, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के आवास पर दो बार हमले हुए हैं, जिसमें एक बार मशहूर शूटर वर्तिका सिंह पर इकबाल अंसारी ने आरोप लगाया था, जिसका मामला न्यायालय में लंबित है. वहीं, दूसरा मामला अमेठी के रहने वाले एक युवक के द्वारा धमकी भरा पत्र भेजने का था. इन दोनों मामले कोर्ट में लंबित हैं.


परिवार की सुरक्षा की चिंता


वर्तिका सिंह से विवाद के बाद इकबाल अंसारी की सुरक्षा में चार गनर तैनात किए गए तो घर की सुरक्षा में चार गार्ड ड्यूटी लगाई गई थी. बीते दिनों इकबाल अंसारी के दो गनर वापस ले लिए गए थे और अब बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घर पर तैनात गनर घर की सुरक्षा में तैनात जवानों की ड्यूटी भी हटा दी गई है. जिसके बाद इकबाल अंसारी को अपनी और परिवार की सुरक्षा का डर सताने लगा.


डीआईजी से मुलाकात की


इकबाल अंसारी ने डीआईजी अयोध्या से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा वापस मांगी है. अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने पूरे देश के लोगों से फैसले को मानने की अपील की थी, साथ ही मुस्लिम समाज से कहा था कि अब इस मामले को और ना आगे बढ़ाया जाए. अब इस मामले में किसी भी तरीके की रिव्यू पिटीशन या याचिका ना डाली जाए. जिसके बाद इकबाल अंसारी का मुस्लिम पक्ष के लोगों ने विरोध किया था, जिसका खामियाजा मस्जिद के लिए बनाई गई कमेटी में उन को जगह नहीं दी गई जबकि इकबाल अंसारी के पिता हाशिम अंसारी भी राम जन्मभूमि मामले पर मुख्य पक्षकार थे और उनके बाद उनके पुत्र इकबाल अंसारी ने मुकदमे की पैरवी की थी.


ये भी पढ़ें.


गोरखपुर में खाकी को शर्मसार करने वाली घटना, नशे में धुत दारोगा ने की वेटर के साथ दुष्कर्म की कोशिश