सपा विधायक इरफान सोलंकी को सुनाई जाएगी सजा, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
Irfan Solanki Case: कानपुर की एमपीएमएलए कोर्च जाजमऊ आगजनी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी आज सजा सुनाएगी. ऐसे में शहर का माहौल खराब न हो, जिसको लेकर पुलिस संवेदनशील इलाकों में पहरा बढ़ा दिया है.
Samajwadi Party MLA Irfan Solanki Case: कानपुर के सीसामऊ विधान सभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर लगे 2022 के आगजनी मामले में आज उन्हें सजा सुनाई जानी है. कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उसे इस मुकदमे में दोषी करार दिया था, जिसके बाद आज 7 जून को सजा सुनाने का फरमान दिया था, जिसके चलते आज का दिन अहम बना हुआ है.
पिछले 20 महीनों से जेल में बंद विधायक को आज सजा होनी है, जिसके चलते पुलिस की भी समस्या बढ़ गई है. आज जुमे का दिन है और मुस्लिम सपा विधायक को सजा दिए जाने से शहर के माहौल को खराब होने की संभावना भी हो सकती है, जिसको लेकर पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में अपना पहरा बढ़ा दिया है. ताकि फैसले से कोई माहौल खराब न हो.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
वहीं विधायक इरफान को सजा सुनाए जाने को लेकर पुलिस अधिकारी एडिशनल सीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि आज जुमे का दिन है और विधायक इरफान सोलंकी को सजा सुनाई जानी है. दोनों ही बातों को ध्यान में रखकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र, जहां इरफान के फैसले को लेकर कुछ माहौल खराब होने की संभावना है वहां भी पुलिस की टुकड़ी तैनात कर दी गई है. इसके साथ ही न्यायालय परिसर में भी हुए पिछली तारीख को बवाल के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई है अगर आज किसी प्रकार से कोई भी शख्स माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आगजानी के मामले में सपा विधायक समेत रिजवान, इजरायल आटा वाला, शरीफ, शौकत सभी आरोपियों को सजा सुनाई जानी हैं. वहीं सपा विधायक के वकील शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि उनके क्लाइंट के सभी साक्ष्य बहुत मजबूत हैं. बस शायद वो अपने पक्ष को न्यायालय के समक्ष सही से रख पाए और न ही न्यायालय को समझा पाए, जिसके चलते कुछ साक्ष्य शायद न्यायालय के समाने सही तरह से नहीं पहुंच पाए. हालांकि आज इरफान सोलंकी को सजा होनी है. अगर इरफान को दो साल से अधिक की सजा होती है तो उनकी विधायकी खतरे में पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: आयोध्यावासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट से संतों में नाराजगी, जानें क्या कहा