Seema Haider News: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. आए दिन वो किसी न किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रही है और किसी न किसी तरह से ये दिखाने की कोशिश करती है कि वो हिन्दू संस्कृति में किस तरह रंग गई है. हिन्दुस्तान आने के बाद से ही वो माथे पर सिंदूर, बिंदी और तुलसी पूजा करते हुए नजर आई और अब उसे अपना पहला हिन्दू पर्व मनाया है. हरियाली तीज के मौके पर सीमा हैदर ने हिन्दू महिलाओं की तरह हरे रंग की साड़ी पहनी और पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दी. 


सीमा हैदर ने सचिन के साथ मिलकर हरियाली तीज का त्योहार मनाया और इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. हरियाली तीज पर जिस तरह हिन्दू महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनती है और 16 श्रृंगार करती हैं उसी तरह सीमा ने भी हरे रंग की साड़ी पहनी है और गले में मंगलसूत्र, माथे पर सिंदूर और सुहागिनों की तरह श्रंगार किया है. सीमा हैदर ने पूरे देश का हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं और खुशहाली की कामना की. 


सीमा हैदर ने मनाया पहला हिन्दू पर्व


वीडियो में सीमा हैदर सबसे पहले हाथ जोड़कर जय श्री राम कहती है, और कहती की आज वो हरियाली तीज का त्योहार अपने परिवार के साथ मना रही है और अपनी पति की दीर्घायु के लिए पूजा कर रही है. सीमा हैदर ने कहा कि "मैं अपने पूरे परिवार के साथ देश की खुशहाली और हरियाली की कामना करते हुए विश्वास करती हूं कि माननीय मोदी जी और योगी जी तंत्र में देश तरक्की करेगा और खुशहाली आएगी." इसके बाद सीमा हैदर पूरे हिन्दुस्तान को पर्व की बधाई देती है और आखिर में हिन्दुस्तान जिंदाबाद, जय श्री राम का जयकारा लगाती है. 


ये पहली बार नहीं है जब सीमा हैदर का ये अंदाज नजर आया हो, इससे पहले भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमा हैदर ने अपने घर की छत पर तिरंगा झंडा लहराया था और भारत माता की जय के नारे लगाए थे. इस दिन भी सीमा तिरंगे के रंग में साड़ी पहने दिखी थी. 


UP News: सुपर स्टार रजनीकांत कल अयोध्या जाएंगे, रामलला की पूजा अर्चना करेंगे, जानें- उनका पूरा कार्यक्रम