Seema Haider Karwa Chauth: सचिन के लिए सीमा ने रखा करवा चौथ का व्रत, मायके से आया सामान!
Karwa Chauth 2023: सीमा हैदर पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई थी. उनके साथ उनके चार बच्चे भी सचिन मीना के घर पर रह रहे हैं. इससे पहले सीमा ने रक्षाबंधन भी मनाया था.
![Seema Haider Karwa Chauth: सचिन के लिए सीमा ने रखा करवा चौथ का व्रत, मायके से आया सामान! Seema Haider celebrates Karwa Chauth 2023 fasting for Sachin received gifts from mayka Seema Haider Karwa Chauth: सचिन के लिए सीमा ने रखा करवा चौथ का व्रत, मायके से आया सामान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/a8a5fb85c557d4e772dde6478e75aba11698819469742432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seema Haider Karwa Chauth: देशभर में आज यानी बुधवार को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने भी अपने पति सचिन मीना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. सीमा हैदर के लिए उनके मायके से सामान भी आया है. सीमा हैदर जब से भारत आई तो यहां के त्योहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है.
करवा चौथ का त्योहार विवाहित जोड़ों के बीच प्यार और प्रतिबद्धता के स्थायी बंधन का प्रमाण है. सीमा हैदर और सचिन मीना की करवा चौथ के व्रत के दौरान की वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें सीमा हैदर मांग में सिंदूर लगाए, मंगलसूत्र पहने, हरे रंग की साड़ी में नजर आ रही है.
सीमा ने दिखाया करवा चौथ का सामान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीमा अपने मायके से आए सामान को दिखा रही है. सीमा हैदर बता रही है कि उनके मायके से उनकी मां यानी वकील एपी सिंह की मां ने शगुन का सारा सामान भेजा है. सीमा ने एपी सिंह को अपना भाई बनाया है. करवा चौथ के लिए उपहार भेजने के लिए सीमा ने एपी सिंह को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह गिफ्ट पाकर बहुत खुश हैं और त्योहार मनाने के लिए तैयार हैं.
रक्षाबंधन भी मनाया था
इससे पहले अगस्त में सीमा हैदर ने भारत का स्वतंत्रता दिवस भी मनाया था. वह सचिन मीना के साथ 'हर घर तिरंगा अभियान' में शामिल हुई थीं. वह राखी समारोह का भी हिस्सा थीं और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को राखियां भेजी थीं.
भारत में आई थी अवैध तरीके से
भारत में अवैध तरीके से आने के बाद से सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में सचिन मीना के साथ रह रही है. वह अपने चार बच्चों को भी साथ लाई थी. महिला का दावा है कि वह नेपाल से भारत में आई. वह पहले पाकिस्तान से दुबई और वहां से नेपाल पहुंचीं. नेपाल से उसने भारत पहुंचने के लिए बस ली. तब से, वह सचिन के घर में रह रही है.
ये भी पढ़ें-
WATCH: 'लेकर नाम PDA का...', सपा कार्यकारिणी की बैठक से पहले ओपी राजभर ने सुनाया गाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)