सीमा हैदर के घर गूंजेगी किलकारी, प्रेगनेंसी किट दिखाकर दी खुशखबरी, खुशी से झूम उठा सचिन मीणा, देखें वीडियो
Seema Haider News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर मां बनने वाली हैं. इसकी सूचना उन्होंने खुद एक वीडियो के जरिए दी है, जिसमें वह पति सचिन मीणा के साथ नजर आ रही हैं और प्रेगनेंसी जांच किट दिखा रही हैं.
Seema Haider Pregnancy News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. सीमा हैदर प्रेगनेंट है और जल्द ही मां बनने वाली है. सीमा ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है, जिसमें वो सचिन को प्रेगनेंसी जांच किट दिखाते हुए उसे पिता बनने की जानकारी दे रही है. इसके बाद सचिन भी खुशी से झूमने लगा और उसे प्यार से गले लगा लिया.
सीमा ने वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है, जिसमें वो सचिन को प्रेगनेंसी किट दिखाकर इस बारे में बताती है, शुरुआत में तो सचिन को विश्वास भी नहीं होता और वो खुशी से झूमने लगता है. इसके बाद सचिन सीमा को अपने गले लगा लेता हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
पाकिस्तान से आई थी सीमा हैदर
दरअसल सीमा और सचिन की लव स्टोरी उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब पिछले साल मई में सीमा नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई थी. सीमा और सचिन की मुलाकात पबजी खेलते हुए थी, जिसके बाद वह सचिन के साथ जीवन बिताने के लिए अपना घर बेचकर हिंदुस्तान आ गई थी.
सीमा नेपाल के रास्ते भारत में आई ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन के साथ रही है. इस मामले में के बारे में जब पुलिस को जानकारी हुई, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में उन पर धोखाधड़ी का केस लगाने की तैयारी भी की, लेकिन इस मामले में सजा का प्रावधान नहीं होने के कारण पासपोर्ट एक्ट की धारा 3,4,5 को भी हटा दिया गया. सीमा का पति गुलाम हैदर अभी पाकिस्तान में रह रहा है.
सीमा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और सचिन के साथ अपनी जिदंगी से जुड़ी तमाम बातों के वीडियो शेयर करती रहती है, फिर चाहे वो करवा चौथ का व्रत हो या स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घर की छत पर तिरंगा झंडा फहराना हो. सीमा हैदर के वकील एके सिंह भी अक्सर उसके साथ दिखाई देते हैं. सीमा उन्हें अपना भाई मानती हैं.
यूपी PCS परीक्षा देने आए छात्र की मौत, बीमारी की हालत में एग्जाम देने आया था अभ्यर्थी