Seema Haider News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को प्रोडक्शन हाउस की टीम सीमा हैदर से मिलने पहुंची. फिल्म डायरेक्ट जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया. सीमा का ऑडिशन 'A Tailor Murder Story' के लिया गया. ये फिल्म उदयपुर मे दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पे बन रही है. इस फिल्म में सीमा एक रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी. यही नहीं फिल्म निर्माता अमित जानी ने हिन्दू धर्म अपनाने पे भगवा शाल उढ़ाकर सीमा का स्वागत भी किया.
फिलहाल सीमा हैदर और फिल्म प्रोडक्शन टीम को एटीएस की रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं दूसरी ओर सीमा हैदर को राजनीतिक पार्टियां भी राजनीति में आने के लिए अप्रोच कर रही हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता किशोर मासूम ने पार्टी में शामिल करने की मंशा जताई है. किशोर मासूम का कहना है कि अगर सीमा हैदर निर्दोष पाई जाती हैं और उनके जासूस होने का कोई सबूत नहीं मिलता साथ ही उन्हें भारत की नागरिकता भी मिल जाती है, तो उस स्थिति में उन्हें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश महिला विंग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
निर्दोष पाई गईं तो लड़ाया जा सकता है चुनाव
किशोर मासूम ने आगें कहा कि साथ ही उन्हें पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव भी लड़ाया जा सकता है. किशोर मासूम का कहना है कि सीमा हैदर एक बहुत ही अच्छी वक्ता हैं और उनको राजनीति में आकर अपना किस्मत अजमानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इटली से आकर सोनिया गांधी भारत में राजनीति कर सकती हैं और प्रधानमंत्री पद की भी दावेदार हो सकती हैं, तो पाकिस्तान की सीमा हैदर राजनीति में क्यों नहीं आ सकतीं.
बता दें कि किशोर मासूम मूल रूप से गांव जेवर के गांव दयानतपुर के रहने वाले हैं, जो कि रबूपुरा के पास स्थित है. वह फिलहाल केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की आरपीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वहीं गौरतलब है कि पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने लगी हैं.