(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Seema Haider:जल्द रिलीज होगा सीमा हैदर पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग, सामने आई तारीख
Seema Haider News: सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इसका एक पोस्टर भी लॉन्च हो गया है.
Seema Haider Sachin Love Story: पाकिस्तान (Pakistan) से आई सीमा हैदर (Seema Haider) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सचिन (SAchin Meena) की लव स्टोरी पर फिल्म 'कराची टू नोएडा' (Film Karachi To Noida) बन रही है. जिसका काम तेजी से किया जा रहा है. इस बीच जल्द ही फिल्म का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा, जिसकी तारीख भी सामने आ गई है. 20 अगस्त को फिल्म 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम..' लॉन्च किया जाएगा. वहीं जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन ने फिल्म को पोस्टर लॉन्च कर दिया है, जिसमें सीमा के तीन अलग-अलग रूप दिखाए गए हैं.
20 अगस्त को सीमा हैदर पर बन रही फिल्म कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग लॉन्च होगा. इसके साथ ही दिल्ली में बड़े स्तर पर फिल्म की स्टारकास्ट के लिए ऑडिशन भी रखा गया है. इस दिन सचिन मीणा-गुलाम हैदर सहित फिल्म के 50 से अधिक किरदारों की कास्टिंग के लिए ऑडिशन किया जाएगा. इस दौरान दिल्ली में देश भर से सैकड़ों थिएटर और फ़िल्मी कलाकार जुड़ेगें. जिसकी तैयारियां भी तेजी से की जा रही है.
फरहीन फलक निभाएंगी सीमा का किरदार
फिल्म 'कराची टू नोएडा' का जो पोस्टर लॉन्च किया गया है उसमें सीमा हैदर के तीन अलग-अलग लुक दिखाए गए हैं. एक में वो सिर पर नकाब बांधे दिखे रही है तो दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वो बेहद दुखी दिख रही है जबकि तीसरी तस्वीर उस वक्त की है जब वो भारत में आ चुकी है. जिसमें उसने माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है.
सीमा हैदर के किरदार के लिए पहले ही चयन हो चुका है. फिल्म में सीमा का किरदार मॉडल फरहीन फलक निभाएंगीं. फरहीन इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा में भी पाकिस्तान की एंकर के रूप में नजर आ चुकी हैं.सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म को मेरठ के फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी बना रहे हैं.
सीमा और सचिन की लव स्टोरी के चर्चे
सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी को लेकर सब लोग काफी चर्चा कर रहे हैं. कैसे पबजी खेलते हुए सीमा और सचिन को प्यार हुआ और फिर वो पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के लिए सीमा चार बच्चों के साथ बिना दस्तावेजों के हिन्दुस्तान पहुंच गई. जिसके बाद दोनों को भारत की पुलिस और जांच एजेंसियों की पूछताछ का सामना भी करना पड़ा.