(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीमा हैदर ने फहराया झंडा, लगाए पीएम मोदी और सीएम योगी जिंदाबाद के नारे
Independence Day 2024: पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने पति सचिन मीना के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गाँव में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और घर पर तिरंगा झंडा फहराया.
Independence Day 2024 Celebration: आज भारत की आजादी को 77 साल पूरे हो चुके हैं और भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर आज देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. वहीं पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने भी इस खास अवसर पर ग्रेटर नोएडा में अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. सीमा ने दो दिन पहले अपने घर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में झंडा फहराया.
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने पति सचिन मीना के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गाँव में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और घर पर तिरंगा झंडा फहराया. इस मौके पर सीमा हैदर के वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे. सीमा हैदर ने वकील एपी सिंह के साथ मिलकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
सीमा हैदर ने फहराया तिरंगा झंडा
नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली इस पहल के तहत सचिन और सीमा ने अपने निवास पर तिरंगा फहराया. अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने कार्यक्रम के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया.
सीमा हैदर ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और कहा कि मैं मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि भारत में आकर उसे बहुत प्यार और सम्मान मिला है. सीमा हैदर ने इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और सीएम योगी जिंदाबाद, पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.
सीमा हैदर ने कहा कि अब भगवान की कृपा से सबकुछ ठीक हो गया है. हमारी सभी ने बहुत मदद की है. हम पर देवों के देव महादेव की कृपा हैं. सीमा ने कहा ये हिन्दुस्तान हैं जहां मुझे इज्जत मिली, मेरे बच्चों को प्यार मिला. इस देश के लिए मैं कितना भी करं वो कम होगा. इससे खुशी की बात मेरे लिए और कोई नहीं है.
चंद्रशेखर आजाद ने बढ़ाई 'इंडिया' गठबंधन की मुश्किलें, इस ऐलान से लगेगा बड़ा झटका