Seema Haider: साध्वी प्राची ने सीमा हैदर और उसके बच्चों को लेकर कर दी बड़ी मांग, नागरिकता को लेकर कही ये बात
Seema Haider News: वीएचपी की नेता साध्वी प्राची ने कहा कि सीमा हैदर को मीडिया में नहीं दिखाना चाहिए, इससे हमारी बहन-बेटियों पर बड़ा असर पड़ेगा. साध्वी प्राची पहले भी सीमा हैदर पर कटाक्ष कर चुकी हैं.
UP News: विश्व हिंदू परिषद (VHP) की नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) पहुंची युवती सीमा हैदर (Seema Haider) पर निशाना साधा है. साध्वी प्राची ने मांग की है कि सीमा हैदर के साथ-साथ उसके चारों बच्चों का डीएनए टेस्ट कराया जाए. यही नहीं उन्होंने सीमा हैदर की दिमाग की भी जांच की मांग की. वहीं भारत की नागरिकता के सवाल पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. साध्वी प्राची ने कहा कि उसे भारत की नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए.
साध्वी प्राची ने पत्रकरों से बात करते हुए कहा कि सीमा हैदर और उसके चार बच्चों के डीएनए टेस्ट होने चाहिए. एक अनपढ़ बिना वीजा के सीमा के रास्ते से कैसे आ सकती है. मीडिया दो महीने से सीमा हैदर की खबर दिखा रही है. देश में और भी कुछ देखो, ये सब मीडिया को नहीं दिखाना चाहिए, इससे हमारी बहन-बेटियों पर बड़ा असर पड़ेगा. सीमा हैदर जैसों की ब्रेन मैपिंग होनी चाहिए. उन्हें कोई नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए.
लव जिहाद पर क्यो बोली साध्वी प्राची?
इसके अलावा साध्वी प्राची ने कहा कि शिक्षा के मंदिरों में धार्मिक शिक्षा के साथ साथ कट्टर हिंदूवादी विचार की शिक्षा भी दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने लव जिहाद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. साध्वी प्रांची ने कहा कि लव जिहाद की जितनी घटनाएं बढ़ रही हैं, उसकी जिम्मेदार मस्जिदें हैं, जहां से ट्रेनिग लेकर उसको फैलाया जा रहा है, विदेशों से फंडिंग कर लव जिहाद फैलाया जाता है. महिलाएं अपने बेटी को हिंदू संस्कृति के संस्कार दें, ताकि स्कूल-कॉलेज के साथ धर्म का भी ज्ञान हो सके. गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान से भारत आने के बाद कुछ दिनों बाद ही सीमा हैदर पर साध्वी प्राची ने कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि सीमा भाभी तो अच्छी है, लेकिन उसके पीछे क्या है यह उसके नैन-नक्श साफ बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Congress: यूपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव, प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की नई लिस्ट जारी