Seema Haider Pregnancy News: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) लगातार सुर्खियों में छाई हुई है, जिसके बाद उसे लेकर कई तरह खबरें सामने आ रही है. इस बीच उसकी प्रेगनेंसी को लेकर भी कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, जिसपर अब खुद सीमा हैदर का बयान सामने आया है. सीमा हैदर ने कहा कि ये मेरा निजी मामला है, लेकिन इसके साथ ही एक ऐसी बात भी कही, जिससे इस दावे पर मुहर लगती भी दिखाई दे रही है. 


दरअसल, सीमा हैदर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने घर तिरंगा झंडा भी लहराया इस दौरान उन्होंने जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए और राष्ट्रगान भी गाया. इस दौरान सीमा ने नारंगी, सफेद और हरे तिरंगे वाली रंग की साड़ी पहनी हुई थी, इसके साथ ही तिरंगे वाली चुनरी भी पहनी थी और माथे पर देवी माता की चुनरी बांधी हुई दिखाई दी. सीमा ने अपनी छत पर खड़े होकर चारों बच्चों और ग्रामीणों के साथ मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाए.


सीमा और सचिन के वकील एपी सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे. सीमा के वकील ग्रामीणों से अपील की अगर सीमा हैदर को जांच एजेंसियों से क्लीन चिट मिल जाती है तो खुले दिल के साथ उसे अपना लेना, अपना बना लेना जैसे हिन्दुस्तान में कई लोगों को शरण दी गई है. 



प्रेगनेंसी पर क्या बोली सीमा हैदर


तिरंगा फहराने के बाद सीमा हैदर ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सवाल किया तो सीमा हैदर ने कहा कि "ये बात मैं नहीं कहना चाहूंगी कि प्रेगनेंसी है या नहीं. ये मेरा निजी मामला है. मैं सबको बताना भी नहीं चाहती. अगर मैं बोलूंगी तो नजर लग जाती है. इस बारे में कोई बात न की जाए. ये मेरा निजी मामला है."


Lok Sabha Election: बीजेपी को लेकर जयंत चौधरी के करीबी नेता का बड़ा दावा, ऐसा हुआ तो पश्चिमी यूपी बढ़ेंगी मुश्किलें