Anantnag Encounter News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए. इस मुठभेड़ को लेकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीमा हैदर ने कहा कि पाकिस्तान अपनी आतंकवादी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और हमारे देश के सैनिकों को शहीद किया है. 


पाकिस्तान की जनता आतंकियों से परेशान


वहीं सीमा ने दावा किया कि पाकिस्तान में वहां के लोगों के भारत के बारे में गलत कहा जाता है ये खत्म होना चाहिए. पाकिस्तान की तरफ से भारत में की जाने वाली घटनाएं बंद होनी चाहिए, इस वजह से ही पाकिस्तान में लोग रहना नहीं चाहते हैं. पाकिस्तान की आम जनता इन आतंकवादियों से दुखी है और परेशान है.



इसके साथ ही सीमा ने शहीद सैनिकों को शायरी के जरिए श्रद्धांजलि दी. सीमा ने कहा- "वो मरके भी अमर हो जाते हैं, भारत मां की गोद में सिर रखकर सो जाते हैं. और जिस उम्र में तुम हसीनाओं के दुपट्टे में लिपटकर रहते हैं वो उस उम्र में घर तिंरगे में लिपटकर आते हैं. जय श्री राम हिंदुस्तान जिंदाबाद." 


जम्मू शहर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन


बता दें कि अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले क्षेत्र में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर रैंक के अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे. वहीं इस मुठेभड़ में तीन सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने के बाद जम्मू शहर में कई जगहों पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये गए. वहीं अनंतनाग जिले में पहाड़ी इलाके के जंगलों में छुपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए चल रहे अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.


UP News: 'तेरी जिंदगी खराब कर दूंगा, सात पुश्तें याद रखेंगी', योगी के मंत्री दिनेश खटीक का धमकी देने का कथित ऑडियो वायरल