सीमा हैदर को पहले पति गुलाम हैदर ने भेजा नोटिस, कहा- '3 करोड़ का जुर्माना भरो वर्ना..'
Seema Haider News: सीमा हैदर एकबार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह अपने पति की ओऱ से मिले नोटिस के कारण चर्चा में हैं. पति ने सीमा के वकील और प्रेमी को भी नोटिस भेजा है.
![सीमा हैदर को पहले पति गुलाम हैदर ने भेजा नोटिस, कहा- '3 करोड़ का जुर्माना भरो वर्ना..' seema haider recieved legal notice from her pakistani ex husband ghulam haider ann सीमा हैदर को पहले पति गुलाम हैदर ने भेजा नोटिस, कहा- '3 करोड़ का जुर्माना भरो वर्ना..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/96e1ad6722139cafffff9e078541adda1709561098162129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Panipat News: सीमा हैदर (Seema Haider) के पहले पति गुलाम हैदर ने उसे और उसके प्रेमी सचिन को 3-3 करोड़ का नोटिस भेजा है. इतना ही नहीं पाकिस्तानी गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सीमा के वकील एपी सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भेजा है. नोटिस भेजकर मलिक ने कहा है कि एक माह के अंदर तीनों माफी मांगें और जुर्माना जमा करवाए नहीं तो तीनों पर कानूनी करवाई की जाएगी.
वकील मोमिन मलिक ने कहा कि पुलिस द्वारा जब सीमा हैदर को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस द्वारा जो डॉक्यूमेंट बरामद किए गए थे सभी डाक्यूमेंट्स में पत्नी गुलाम हैदर लिखा हुआ है. इतना ही नहीं जब उसकी कोर्ट से जमानत करवाई गई थी तो उसमें भी सीमा हैदर पत्नी गुलाम हैदर लिखा हुआ है. और उसने खुद को गुलाम हैदर की पत्नी बताया है. लेकिन फिर भी अपने आप को सीमा हैदर का भाई बताने वाले एपी सिंह सभी को बोल रहे हैं कि सीमा हैदर सचिन की पत्नी है. वह किस आधार पर यह बोल रहे हैं जिसकी वजह से सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने एपी सिंह को 5 करोड़ का नोटिस भेजा है. जो कि पाकिस्तानी 15 करोड़ रुपए बनते हैं.
सीमा के प्रेमी से वसूली जाएगी इतनी रकम
वकील ने कहा कि किस आधार पर उनकी पत्नी को अपनी पत्नी बना रहे हैं और सारी दुनिया के सामने बता रहे हैं जबकि गुलाम हैदर और सीमा हैदर का आज तक कोई भी लीगल तलाक नहीं हुआ है. और उसने कहा है कि सचिन की वजह से ही उसके चार बच्चे उससे दूर हो गए हैं. और उसके चारों बच्चे उसके पिता के प्यार से दूर हो गए हैं और बच्चों की पढ़ाई भी खराब हो रही है. और अब वह अपने बच्चों को देख भी नहीं पा रहा है उनसे बात भी नहीं कर पा रहा है. और आप अवैध रूप से सीमा हैदर के साथ रह रहे हैं जिसके चलते गुलाम हैदर ने सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को 3 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है जो कि पाकिस्तान के 9 करोड़ रुपए बनते हैं.
पत्नी को भेजे नोटिस में हैदर ने दिया यह तर्क
वहीं, सीमा हैदर को भेजे गए 3 करोड़ रुपए के लीगल नोटिस में गुलाम हैदर ने कहा कि आपने आज तक कानूनी रूप से किसी भी देश में तलाक नहीं लिया है. फिर आप किस आधार पर अपनी मांग में सचिन के नाम का सिंदूर भर रही हैं. और सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर अपने आप को सचिन की पत्नी क्यों बता रही हैं. गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा हैदर का उसके बच्चों के साथ अवैध रूप से इंडिया में एंट्री करने की वजह से उसके बच्चे उससे दूर हो गए. और बच्चों का जीवन खराब हो रहा है वह अपने पिता के प्यार से भी वंचित हो गए हैं. उनकी पढ़ाई भी छूट गई है. (सुमित भारद्वाज की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस को एक और झटका, बांसवाड़ा में चांदमल जैन ने छोड़ी पार्टी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)