Seema Haider News: पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने अपना नया आशियाना बनवा लिया है. सीमा हैदर ने ये घर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रघुपुरा स्थित पुराने मकान में ही बनवाया है. सीमा ने इसे रंग बिरंगी लाइट्स और राधा कृष्ण की तस्वीरों की साथ सजाया है. सीमा-सचिन के नए घर का उद्घाटन उनके वकील एपी सिंह ने किया, जो उनके मुंह बोले भाई भी है. इस दौरान सीमा का पूरा परिवार बेहद खुश नजर आया.
दरअसल सीमा हैदर ने अपने पुराने घर में ही नया कमरा बनवाया है, जिसमें वो सचिन के साथ रहेगी. पहले उनके पास एक ही कमरा था, जिसमें पूरा परिवार साथ रहता था, लेकिन अब उस कमरे के साथ ही नया कमरा बनवाया गया है. नए कमरे में राधा कृष्ण की तस्वीरें लगी हैं, तो वहीं दूसरी दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके वकील एपी सिंह की तस्वीर भी लगाई हुई है.
सीमा ने किया नए घर में प्रवेश
सीमा ने बताया कि ये घर उन्होंने भारत के लोगों से मिले प्यार और उनकी मदद से बनवाया है. सीमा ने कहा कि भारत में मुझे बहुत प्यार मिल रहा है. सीमा सचिन यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिससे मिले पैसों से उन्होंने इसका निर्माण कराया है. सीमा ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरे भाई एपी सिंह संसद तक पहुंचे.
वकील एपी सिंह ने किया घर का उद्घाटन
सीमा के वकील और मुंहबोले भाई एपी सिंह ने कहा कि सीमा और सचिन को भारत के लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है. सीमा पूरी तरह भारतीय रंग में ढल चुकी है. उसने नवरात्रि का व्रत भी रखा है. नवरात्रि के तीसरे दिन सीमा अपने नए घर में प्रवेश कर रही है इससे शुभ समय और कुछ नहीं हो सकता है. वहीं सीमा के केस को लेकर एपी सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच अभी चल रही है और सीमा एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Pushkar Singh Dhami: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुबई में किया रोड शो, करोड़ों के एमओयू किए साइन