Raksha Bandhan 2023: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास माना जाता है. रक्षाबंधन के मौके पर बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध दीर्घायु की कामना करती हैं. भाई भी बदले में सुरक्षा का संकल्प लेकर बहन को उपहार भेंट करता है. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ( Pakistan Seema Haider) भी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार मनाने में पीछे नहीं हैं. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई हस्तियों को राखी भेजी है.
सीमा हैदर ने पीएम, गृहमंत्री सीएम समेत इन दिग्गजों को भेजी राखी
सीमा हैदर ने कहा कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पर्व के आने से पहले राखी पोस्ट कर दी है. उम्मीद है कि रक्षाबंधन के दिन भेजी हुई राखी मिल जाएगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत को भी राखी भेजकर सीमा हैदर ने काफी खुशी जताई. अवैध तरीके से मई में भारत आई सीमा हैदर पर हिंदू संस्कृति का रंग चढ़ चुका है. हरियाली तीज के मौके पर सीमा हैदर ने हिंदू रीति रिवाज से हरे रंग की साड़ी में पूजा अर्चना की थी.
पाकिस्तान से आई चार बच्चों की मां पर चढ़ा भारतीय संस्कृति का रंग
माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और बिंदी से सीमा हैदर की पहचान भारतीय नारी के तौर पर होने लगी है. भारतीय सचिन के प्रेम में दीवानी चार बच्चों की मां ने सरहद लांघकर सुर्खियां बटोरी थी. सचिन-सीमा हैदर के प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म का थीम सॉग 20 अगस्त को रिलीज हो गया. 'कराची टू नोएडा' फिल्म की कहानी नेपाल-भारत के सरहद से शुरू होती है. फायरफॉक्स के बैनर तले बन रही फिल्म को अमित जानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. सीमा हैदर-सचिन के बीच दोस्ती की शुरुआत पबजी खेलते हुई थी.