UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले आज सीमा कुशवाहा लखनऊ में मायावती की बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुईं. सीमा कुशवाहा ने 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप मामले की वक़ालत की है.


 बीएसपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन अब उनमें से कई लोगों के नाम काटकर वहां से नए उम्मीदवारों का एलान किया गया है. बता दें कि 10 फरवरी को यूपी में पहले चरण के लिए चुनाव होना है.


कहां कहां के उम्मीदवार बदले गए?


मायावती की बीएसपी ने गाजियाबाद सीट से पहले सुरश बंसल को टिकट दिया था, लेकिन नई लिस्ट में उनकी जगह कृष्ण कुमार शुक्ला उर्फ केके शुक्ला को टिकट दिया गया है. इसी तरह मुज़फ्फरपुर ज़िले के खतौली सीटे से पहले माजिद सिद्दीको उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन अब वहां से करतारसिंह भड़ाना को टिकट मिल गया है. इसी तरह हापुड़ ज़िले के गढ़मुक्तेश्वर सीट से अब पार्टी ने मदन चौहान को मैदान में उतारने का एलान किया है, जबकि पहले यहां से मोहम्मद आरिफ के नाम का एलान हुआ था. अलीगढ़ के खैर (SC) सीट से पहले प्रेमपाल सिंह जाटव का नाम सामने आया था, जिसे अब चारुकेन केन को दिया गया है. मथुरा से भी पार्टी ने उम्मीदवार बदला है. यहां से सतीश कुमार शर्मा को टिकट दिया गया है, जबकि पहले जगजीत चौधरी के नाम का एलान हुआ था. 


यूपी में कब कब होंगे चुनाव?


यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने इन सातों चरणों की तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीटों और सातवें फेज में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा.


 


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Election 2022: हरिद्वार में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी, जानें उम्मीदवारों को किन नियम और निर्देशों का रखना होगा ध्यान


Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट