Sehore News: सीहोर में कोरोना के बाद निकाली गई अनंत चतुर्दशी की झांकियां, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत
MP News: सीहोर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर की पहल से इस साल एक दर्जन अखाड़ों के कलाकारों ने अपने करतब दिखाए. अनेक झिलमिलाती झांकियों से एक बार फिर से सीहोर की वर्षों पुरानी परंपरा जीवंत हो उठी.
![Sehore News: सीहोर में कोरोना के बाद निकाली गई अनंत चतुर्दशी की झांकियां, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत Sehore tableaux of Anant Chaturdashi taken out after Corona in MP ANN Sehore News: सीहोर में कोरोना के बाद निकाली गई अनंत चतुर्दशी की झांकियां, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/9024df4fa9c949bfab421556361ee1b41662822268273122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sehore Anant Chaturdashi: अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के पावन पर्व पर परंपरागत रूप से निकलने वाली झांकियों का कारवां देर रात से सड़कों पर निकलना शुरू हुआ जो सुबह तक निकलती रही. अखाड़ों के साथ निकल रही इन झांकियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग शहर के मेन रोड पर पहुंचे. जहां लोग अपनी व्यवस्थाओं के साथ सड़क किनारे झांकियों को निहारने के लिए परिवार के साथ बैठे नजर आए. लंबे वक्त के बाद शहर का यह नजारा देख हर कोई खुश नजर आ रहा था. सीहोर (Sehore) नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर की पहल के कारण इस साल एक दर्जन अखाड़ों के कलाकारों ने अपने करतब दिखाए. वहीं अनेक झिलमिलाती झांकियों से एक बार फिर से सीहोर की वर्षों पुरानी परंपरा जीवंत हो उठी.
भव्य मंच बनाया गया
सीहोर शहर के लीसा टॉकिज पर नगर पालिका द्वारा भव्य मंच बनाया गया था. जहां पर नगर पालिका के अध्यक्ष राठौर सहित सभी पार्षदों और क्षेत्रवासियों ने झांकियों के साथ चल रहे अखाड़ों के उस्तादों को मंच पर बुलाकर सम्मान के साथ आर्थिक रूप से पुरस्कृत किया. अध्यक्ष ने पुरस्कार के रूप में झांकियों का निर्माण करने वाले और अखाडों को नगद राशि प्रदान की. नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की घोषणा और उत्साहवर्धन का नतीजा था कि कई सालों बाद शहर में अनंत चतुर्दशी का माहौल था.
सड़कों पर निकली झांकियां
झिलमिलाती झांकियां अलग-अलग जगहों से निकलकर नगर भ्रमण के लिए सड़कों पर उतरी. वहीं इससे पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. हर साल की तरह इस बार भी सड़क के दोनों ओर खेल खिलौनों से सजी दुकानें और खाद्य सामग्री के स्टाल नजर आ रहे थे. दूर-दूर से आए लोग सड़क किनारे अपनी-अपनी जगह पर जमे हुए झांकियों को निहार रहे थे. वहीं झांकियों के साथ अखाड़े भी अपना करतब दिखा रहे थे. कोरोना काल के बाद भव्य रूप से निकाली गई झांकियों ने एक बार फिर सीहोर की परंपरा को जीवंत कर दिया और इंदौर की तर्ज पर झांकियों का कारंवा सड़क पर नजर आया. इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की पहल का स्वागत किया.
मंच से किया सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृति
इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष ने अनंत चतुर्दशी पर निकाली गई सर्वश्रेष्ठ झांकियों में सर्व प्रथम पुरस्कार विठलेश सेवा समिति को दिया. मंच से समिति के समीर शुक्ला, मनोज दीक्षित मामा, आशीष वर्मा, विनय मिश्रा, दीपक मिश्रा, आकाश शर्मा, शुभम यादव, सौभाग्य मिश्रा आदि का सम्मान किया गया. इसके बाद दूसरे स्थान पर आदर्श नव युवक मंडल और तीसरे स्थान पर रहे सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति को सम्मानित किया गया.
Indore News: कार में लाल बत्ती लगाकर नकली जज बन करता था ठगी, पुलिस ने जालसाज को किया गिरफ्तार
Jabalpur News: जबलपुर में प्रतिबंधित पॉलिथिन बनानेवाली फैक्ट्री पर छापा, लाखों का कच्चा माल जब्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)