रुद्रप्रयाग, एबीपी गंगा। भारत भ्रमण की इच्छा लेकर आए दो प्रेमी लॉकडाउन के चलते भारत में फंस गए. धीरे-धीरे पैसे भी खत्म हो गए और अब घूमने के लिए भी पदयात्रा का ही सहारा बचा. लेकिन दोनों के बीच प्यार कम न हुआ. फिर दोनों ने शादी की सोची. लेकिन यहां भी पैसों की कमी आड़े आई. लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता अमित साजवान ने उनकी इस मुसीबत का हल निकाल दिया. दोनों की शादी करवा दी. अब दोनों बड़े ही खुश हैं.
दरअसल, सीजल और मेरिक लॉकडाउन से पहले से भारत में रह रहे हैं. सीजल अमेरिका से हैं और मेरिक स्पेन से. इन दिनों वह केदारघाटी के पर्यटक स्थलों में घूमने निकले हैं, लेकिन पैंसे की कमी के चलते वह पैदल ही सफर कर रहे हैं. इस दौरान पैदल चलते वह बांसबाड़ा में रूके. जहां उन्होंने स्थानीय निवासी अमित सजवान से अपनी कहानी बताई और कहा कि पैसे की कमी होने से वह विवाह नहीं कर पा रहे हैं.
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अमित सजवान भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार विदेशी-युवक एवं युवती का कुटीर मंदिर बांसबाड़ा में विवाह संपंन करवा दिया. विवाह संपंन होने के बाद विदेशी युवक व युवती काफी खुश नजर आये. कुछ दिन पहले विदेशी युवक और युवती को रुद्रप्रयाग में भी देखा गया था. जहां पुलिस को भी इन्होंने अपनी कहानी सुनाई थी.
ये भी पढ़ेंः
AAP 2022 में लड़ेगी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव, बीजेपी बोली- सर्वे से राजनीति नहीं चलती
देहरादून: पुलिस की फाइलों में दफ्न होकर रह जाता है साइबर क्राइम, हैकर्स उठाते हैं इस बात का फायदा