उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता आप में शामिल हुये
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर भूपेंद्र फरासी ने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी और उन्होंने आप का दामन थाम लिया. पूर्व भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यहां कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जाती.
![उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता आप में शामिल हुये Senior BJP leader Bhupendra Farasi joined Aam Aadmi Party ann उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता आप में शामिल हुये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/02011128/uttrakhandaap01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून. उत्तराखंड में लगातार आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है. आप प्रदेश प्रभारी ने देहरादून में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र फरासी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी का प्रतीक चिन्ह टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलवाई. जिसके बाद आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर उन्होंने प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
2022 में सभी सीटों पर लड़ेगी आप
इस मौके पर आप प्रभारी ने कहा कि 2022 में पार्टी सभी 70 सीटों पर अच्छे चेहरों के साथ चुनाव लड़ेगी और लोगों के जुड़ने का सिलसिला आम आदमी पार्टी में लगातार जारी है. आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करके दिखाती है. संगठन को मजबूत बनाने के लिए आम आदमी पार्टी जल्द ही नए पदाधिकारियों का नाम घोषित करने जा रही है ताकि कार्यकर्ता और पदाधिकारी संगठन को मजबूत बनाने का काम कर सकें.
पूर्व भाजपा नेता ने लगाया आरोप
प्रदेश की जनता पार्टी की नीतियों को देखते हुए पार्टी से लगातार जुड़ने का काम कर रही है. प्रदेश की जनता ही यह तय करेगी कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में तीसरा विकल्प है या नहीं. बीजेपी में 30 साल तक राजनीति करने के बाद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए फरासी ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं के काम नहीं होते.
ये भी पढ़ें.
बसपा सांसद का बड़ा आरोप, बोले- परिवार के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है योगी सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)