UP News: वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय का निधन, सतीश महाना और सीएम योगी ने जताया दुख
Rameshwar Pandey Death: वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय के निधन पर विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शोक जताया है.
Lucknow News: वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय (Rameshwar Pandey Death) का बुधवार की सुबह निधन हो गया है. उनके निधन पर यूपी विधानसभा (UP Vidhansabha) के अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने शोक जताया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी दुख व्यक्त किया है.
यूपी विधानसभा द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया, "सतीश महाना ने कई प्रमुख अख़बारों में संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर पांडेय जी ‘काका’ के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. महाना ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया है."
सीएम योगी ने शोक जताते हुए कहा, "वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर पांडेय जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति."
इन्होंने भी जताया शोक
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अमर उजाला, दैनिक जागरण समेत कई प्रमुख अख़बारों में संपादक रहे देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर पांडेय जी ‘काका’ का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति शांति."
योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने शोक जताया कहा, "वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर पांडेय जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति."
इसके अलावा सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, "काका जी नहीं रहे. दैनिक जागरण,अमर उजाला सहित कई प्रमुख अख़बारों में संपादक रहे देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर पांडेय जी काका का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रभु दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें. ॐ शान्ति."