Akhilesh Yadav इन दिनों इस कोशिश में जुटे हैं कि, 2022 के चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के कुनबे को बढ़ाया जाए, इसीलिए लगातार अलग-अलग दलों के नेताओं को पार्टी ज्वाइन कराई जा रही है. साथ ही छोटे दलों के साथ गठबंधन किया जा रहा है. आज पार्टी कार्यालय में अलग-अलग दलों के कुछ नेताओं ने सपा ज्वाइन की. वहीं, बसपा के कद्दावर नेता रहे लालजी वर्मा और राम अचल राजभर ने अखिलेश यादव को 7 नवंबर को अंबेडकरनगर में होने वाली जनसभा के लिए लालजी वर्मा समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने की घोषणा करेंगे. 


लगातार शामिल हो रहे हैं नेता 


इन दिनों लगभग हर हफ्ते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं. आज भी बस्ती के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे त्रयम्बक नाथ पाठक ने सपा जॉइन की. हालांकि 2017 तक वो समाजवादी पार्टी में रहे थे फिर बीजेपी में चले गए, आज एक बार फिर सपा का दामन थाम लिया. तीन बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. इसके अलावा आदिम समाज पार्टी ने भी सपा को अपना समर्थन देने का एलान किया, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण घोषणा बसपा के कद्दावर नेता लालजी वर्मा ने की. उन्होंने कहा कि, बीजेपी का अगर कोई विकल्प हो सकता है तो वह समाजवादी पार्टी ही हो सकती है और 7 नवंबर को उन्होंने और राम अचल राजभर ने अंबेडकरनगर में सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया है और उसी का निमंत्रण उन्होंने आज अखिलेश यादव को दिया. अखिलेश यादव ने उनके निमंत्रण को स्वीकार भी किया. दरअसल, उसी दिन लालजी वर्मा और राम अचल राजभर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने का औपचारिक ऐलान करेंगे. 


बीजेपी पर किया हमला 


हालांकि, चुनाव से ठीक पहले तमाम नेताओं के सपा ज्वाइन करने और अलग-अलग दलों का समर्थन मिलने से अखिलेश यादव खासे उत्साहित हैं. अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि, जनता इस बार सावधान है, बीजेपी झूठ का फूल ये खिला रहे हैं, लेकिन जिस तरह से जनता का सहयोग मिल रहा है, और दूसरे साथी साथ आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि अब 400 सीट मिलेगी आने वाले चुनाव में, वहीं, अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि 27 अक्टूबर को वो मऊ भी जा रहे हैं, जहां ओम प्रकाश राजभर के शोषित वंचित पिछड़ा अल्पसंख्यक महापंचायत में शामिल होंगे. एबीपी गंगा के सवाल पर की, क्या उस रैली में कोई तीसरा व्यक्ति भी शामिल होगा, क्योंकि 3 हेलीकाप्टर राजभर ने बुक कराए हैं, इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि वहां हमारे नेता, सब मंच पर रहेंगे, और हेलिकॉप्टर में सीट ही कितनी होती है. 


पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना 


वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिद्धार्थनगर में मंच से बोलते हुए भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा उस पर अखिलेश यादव ने कहा कि, पिछड़े जाति, के उपमुख्यमंत्री ने एक चिट्ठी लिखी लेकिन वो पिछड़े थे, इसलिए भ्र्ष्टाचार पर उनकी चिट्ठी को शायद कूड़े दान में मुख्यमंत्री की यहां फेंक दिया गया. क्या यहीं एक आईपीएस ने चिट्ठी नहीं लिखी कि, ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल को ना डीज़ल की जरूरत है ना पेट्रोल की जरूरत है.


काउंटडाउन पर बोले अखिलेश 


अखिलेश यादव ने आज इस बात का भी अंदेशा जताया कि, पंजाब के और उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए हो सकता है कि तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार वापस ले लें और फिर चुनाव के बाद नए कानून लागू करें. क्योंकि ये पूंजीपतियों की सरकार है. वहीं पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए होर्डिंग में काउंटडाउन वाच को लेकर अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि, जब उनकी सरकार थी, तब एक्सप्रेसवे और मेट्रो का काम समय से पूरा हो इसके लिए अधिकारियों ने अपने ऑफिस में काउंटडाउन वाच लगवाई थी और दोनों काम समय से पहले ही पूरे हुए, अब ये घड़ी लगी है तो सरकार भी आ रही है. 


वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हवाई जहाज में हुई मुलाकात को लेकर जब सवाल पूछा गया तो अखिलेश यादव ने कहा कि, अब अगली बार कोशिश करेंगे कि मास्क लगा कर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें. वहीं, पहले चरण में विजय रथ यात्रा को मिले समर्थन के बाद अब दीपावली के बाद अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी में हैं. 


ये भी पढ़ें.


Bhartiya Akahara Parishad: महंत रवींद्र पुरी बने भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, खुद को बताया बीजेपी समर्थक