वाराणसी: वाराणसी के भेलुपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता की आत्महत्या की खबर सामने आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई. मृतका के परिजनों की मानें तो उनकी बेटी ने गैर हिन्दू लड़के से शादी की थी. कुछ सालों तक सबकुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाने लगी. सुसाइड को लेकर परिजन गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
बदल दिया गया नाम
पड़ोसियों की मानें तो मृतका का नाम बदलकर जोया रख दिया गया था. मामला लव जिहाद की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. लेकिन हमेशा खुश रहने वाली विवाहित युवती के सुसाइड से काशी के हिन्दू संगठनों में उबाल नजर आ रहा है. पुलिस की जांच जारी है और उसका कहना है कि सभी तथ्यों को आधार बनाकर गहनता से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: