वाराणसी, एबीपी गंगा। वाराणसी चेतगंज थाना क्षेत्र के कालिमहाल इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब सुबह सवेरे तड़ातड़ गोलियों की आवाज सुनाई दी और बाद में सामने आया कि पति पत्नी की हत्या हो गयी। डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि मृतक का भाई है और घटना को अंजाम देकर भाई फरार भी हो गया। घटना का कारण पुरोहिती की गद्दी का विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
वाराणसी का पिशाचमोचन कुंड वैसे तो पितृपक्ष में यहां अपनी पितरों की मुक्ति के लिए लोग आते हैं लेकिन यहां की पुरोहिती की गद्दी का विवाद पुरोहित परिवार के दो सदस्यों की मौत का कारण बन गया । पुरोहिती और यजमान के अक्सर होने वाले विवाद ने आज विकराल रूप धारण किया और भाई ने अपने भाई और भाभी को मौत के घाट उतार दिया ।
आपको बता दें कि पिशाचमोचन कुंड पर मुख्य तौर पर सात पुरोहित परिवार हैं और इन्हीं पुरोहित परिवार में एक गद्दी राधेश्याम उपाध्याय की है। 12 दिसम्बर 2012 को राधेश्याम की मौत हो गयी और उसके बाद से मकान को लेकर और गद्दी के यजमान को लेकर उनके दो लड़कों कृष्ण कुमार और राजेंद्र कुमार में अक्सर विवाद होता रहता था कई बार विवाद बड़ा भी हुआ लेकिन शनिवार की सुबह तड़के राजेन्द्र कुमार ने घर के बाहर अपने ही भाई को गोली मार दी, इतना ही नहीं घर के भीतर काम कर रही अपनी भाभी को भी गोली मारकर उनकी भी हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गयी घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
आरोपी परिवार फरार है और पुलिस तलाश में जुटी है लेकिन सुबह तड़के हुई घटना ने अपराध पर खौफ का राग अलापने वाली वाराणसी पुलिस के खौफ पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हैं और पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।