प्रयागराज, एबीपी गंगा। संगम नगरी प्रयागराज में आज एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिन लोगों को क़त्ल किया गया है, उनमे अधेड़ उम्र के किसान नंदलाल के साथ ही उसकी पत्नी और सत्रह साल की बेटी भी शामिल है। किसान और उसकी पत्नी के शव घर के नजदीक खेत में पाए गए हैं, जबकि बेटी घर में अपने बिस्तर पर खून में सराबोर हालत में मिली। एक ही परिवार के तीन लोगों का क़त्ल किसने और क्यों किया, फिलहाल यह साफ़ नहीं हो सका है। पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रहे हैं। हालांकि क़त्ल की इस सनसनीखेज वारदात को लेकर उन्हें अभी कोई क्ल्यू नहीं मिल सका है। वैसे लॉक डाउन की बंदिशों और पुलिस की सख्ती के दावों के बीच ट्रिपल मर्डर की यह वारदात क़ानून व्यवस्था और प्रयागराज पुलिस की मुस्तैदी के दावों पर सवाल भी खड़े कर रही है।


तिहरे क़त्ल की यह दिल दहला देने वाली घटना प्रयागराज के मांडा इलाके में मिर्ज़ापुर बार्डर के नज़दीक आंधी गांव की है। इस गांव के पैंतालीस साल के किसान नंद लाल पत्नी छबीला देवी और सत्रह साल की बेटी राजदुलारी के साथ रहते थे। घर के नजदीक ही उनका खेत था। कल रात पूरे परिवार ने साथ खाना खाया था। इसके बाद नंदलाल खेत में चारपाई पर सो गए थे, जबकि उनकी पत्नी छबीला देवी घर के बाहर खेत के नजदीक। बेटी राजदुलारी घर के अंदर सो रही थी। आज सुबह गांव के लोग जब घरों से बाहर निकले तो उन्होंने इस ट्रिपल मर्डर की जानकारी हुई। घर में रखे एक बक्से का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरे पड़े हुए हैं।


घर के अंदर के हालात लूट का विरोध करने पर क़त्ल किये जाने का संकेत दे रहे हैं, लेकिन इस थ्योरी पर इसलिए फोकस नहीं हो पा रहा है कि घर के बाहर दो अलग अलग जगहों पर सोने वाले बाकी लोगों को क्यों मौत के घाट उतारा गया। पुलिस अफसरों का कहना है कि वह कई एंगल को ध्यान में रखकर तफ्तीश कर रहे हैं और जल्द ही कातिलों का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।