ग्रेटर नोएडा में महिलाओं के लिये अलग से वैक्सीनेशन, स्पेशल पिंक बूथ की शुरुआत
महिलाओं के लिये अलग से टीकाकरण के ऐलान के बाद ग्रेटर नोएडा में स्पेशल पिंक बूथ बनाया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने इस दौरान वैक्सीनेशन करवाया.
![ग्रेटर नोएडा में महिलाओं के लिये अलग से वैक्सीनेशन, स्पेशल पिंक बूथ की शुरुआत Separate Pink booth for Woman for Corona vaccination in Greater Noida ann ग्रेटर नोएडा में महिलाओं के लिये अलग से वैक्सीनेशन, स्पेशल पिंक बूथ की शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/ee38c0aa79dcec7ef2f73ccf516f2aef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा: वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने के मकसद से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं के लिए 'स्पेशल पिंक बूथ' की शुरुआत की गई है. इन बूथों पर सिर्फ महिलाओं और युवतियों को ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इसी कड़ी में बुधवार को नोएडा के जिला अस्पताल में भी पिंक बूथ की शुरुआत हो गई है. आज नोएडा पिंक बूथ का जायजा लेने खुद उत्तरप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम पहुंची.
महिलाओं को लिये स्पेशल बूथ
अब महिलाओं को स्पेशल बूथ पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा. नोएडा में आज पिंक वैक्सीनेशन बूथ का उद्घाटन किया गया. नोएडा पिंक वैक्सीनेशन बूथ का जायजा लेने उत्तरप्रदेश उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम पहुंची. इसके साथ ही पूरे जिला अस्पताल का भ्रमण किया और इलाज कराने आए रोगियों से बात की. बिमला बाथम ने कहा कि, महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवानी चाहिए और पिंक बूथ की शुरुआत सिर्फ महिलाओं के लिए ही की गई है, ताकि सभी महिलाएं जल्दी से जल्दी वैक्सीनेट हो जाएं. इसके साथ ही बिमला बाथम ने महिलाओं ने अपील की है कि, ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं बाहर आएं और वैक्सीन लगवाएं.
ये भी पढ़ें.
यूपी: रीता बहुगुणा से लेकर जितिन प्रसाद तक... कांग्रेस के वो बड़े नेता जिन्होंने थामा बीजेपी का दामन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)