रोजर्स कप के सेमीफाइनल में पहुंची सेरेना, मारी बुजकोवा से होगा मुकाबला
सेरेना विलियम्स ने रोजर्स कप के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विलियम्स ने जापान की नाओमी ओसाका को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया।
टोरंटो, एंजेंसी। अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने शु्क्रवार को टोरंटो डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में जापानी स्टार नाओमी ओसाका को 6-3 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। फ्लशिंग मिडोज पर अमेरिकी ओपन की तैयारियों में जुटी सेरेना इस तरह अपने चौथे टोरंटो खिताब की उम्मीद लगाये हैं जिस पर उन्होंने 2001, 2011 और 2013 में जीत हासिल की थी।
बता दें कि इस हार के बावजूद ओसाका डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पहले पायादन पर बनी रहेंगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए इस मैच के दौरान तेज हवाएं चल रही थीं, लेकिन विलियम्स ने जबरदस्त खेल दिखाया। पहले सेट में आसान जीत दर्ज करने के बाद दूसरे सेट में भी विलियम्स ने बेहतरीन शुरुआत की और 2-1 की बढ़त बना ली। ओसाका के खिलाफ सेरेना की यह पहली जीत है, दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं।
पूरे मैच में विलियम्स का खेल शानदार रहा और ओसाका एक बार भी उनकी सर्विस ब्रेक नहीं कर पाईं। सेमीफाइनल में सेरेना का सामना चेक गणराजय की क्वालीफायर मारी बुजकोवा से होगा। बुजकोवा विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालेप के रिटायर होने से अगले दौर में पहुंची हैं। सिमोना को चोट की वजह से रिटायर होना पड़ा था।