गोरखपुरः वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर यूपी के सभी 75 जिलों में सरकार ने सीरो सर्वे शुरू कराया है. गोरखपुर में भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिन तक चलने वाला सर्वे का काम आज शुरू हो गया. 10 टीमें 35 स्‍पॉट पर सर्वे करेंगी. इससे ये पता लगाया जा सकेगा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके शरीर में कितने प्रतिशत एंटी बॉडी बनी है. इससे ये जानने में भी आसानी होगी, कि दूसरी लहर में कोरोना पॉजिटिव होने वाले मरीज तीसरी लहर से आम लोगों की अपेक्षा कितने अधिक या कम सुरक्षित हैं.


सीरो सर्वे के लिए 10 टीमों का गठन


गोरखपुर के मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी (सीएमओ) डा. सुधाकर पाण्‍डेय ने बताया कि सरकार की मंशा के तहत प्रदेश के सभी जिलों में सीरो सर्वे किया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि सीरो सर्वे के लिए 10 टीमें तैयार हो गई हैं. कई ब्‍लाकों में सीरो सर्वे किया जा रहा है. एक मेडिकल आफीसर, खून लेने वाले एलटी और उनके सहयोगी तैयार है. उन्‍होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके निगेटिव होने के बाद उनके शरीर में कितनी एंटीबॉडी डेवलप हुई है. गोरखपुर में पिछली बार भी सीरो सर्वे किया गया था. इस बार भी गोरखपुर में सीरो सर्वे हो रहा है. जिसकी आज से शुरुआत हो गई है.


हर गांव से लिए जाएंगे 24 सैंपल


गोरखपुर के डिस्ट्रिक सर्विलांस आफीसर/एसीएमओ डा. अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि 'जो भी व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के बाद निगेटिव होने पर उनके अंदर कितनी प्रतिरोधक क्षमता डेवलप हो रही है. उनका ब्‍लड सैम्पल लिया जा रहा है. इसके लिए 10 टीमें बनाई गई है. जो पूरे जिले के 31 जगहों पर ये सर्वे करेंगी. सभी ब्‍लॉक को कवर किया जाएगा. कभी-कभी लोगों को पता भी नहीं चलता है कि वे पॉजिटिव हुए हैं. लेकिन, उनके प्रतिरोधक क्षमता डेवलप हो जाती है. उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर के कुल 20 ब्‍लॉक को इसमें कवर किया जाएगा. किसी भी गांव को चिन्हित कर उसे चार भागों में बांटा जाएगा. इसके बाद दो पुरुष और दो महिलाओं के साथ दो बच्‍चों का सैंपल लिया जाएगा. हर गांव से 24 सैंपल लिया जाएगा. शहर में भी इसी विधि को अपनाया जाएगा.'


गोरखपुर के ब्रह्मपुर ब्‍लॉक के दीवां गांव में शुक्रवार को सीरो सर्वे लेने के लिए टीम पहुंची. ब्रह्मपुर ब्‍लाक के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रभारी ईश्‍वर लाल के नेतृत्‍व में टीम ने दीवां और एक अन्‍य गांव में कुल 24-24 यानी 48 सैंपल लिए हैं. सर्वे का ये काम तीन दिनों तक चलेगा. पूरे 20 ब्‍लाकों को कवर करने के लिए 10 टीमें 31 स्‍थानों पर सर्वे चलेगा. 


इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 14152 नए केस की पुष्टि, ब्लैक फंगस के अब तक 6003 मामले आए


पंजाब कांग्रेस को मिलेगा नया कप्तान लेकिन 'कैप्टन' का विकेट सुरक्षित