मेरठ में शुरू हुआ सीरो सर्वे, 6 से 59 वर्ष के लोगों के लिए जाएंगे ब्लड सैंपल
चार से छह सितंबर तक चलने वाली सीरो सर्वे में लोगों के रक्त में कोरोना से लडऩे की क्षमता का पता लगा लिया जाएगा.
मेरठ: मेरठ में सीरो सर्व शुरू हो गया है. जिले के 44 स्थानों पर यह सर्वे किया जाएगा. छह साल से लेकर 59 साल के लोगों के ब्लड का सैंपल लेकर उसका सीरम जांच के लिए केजीएमसी लखनऊ भेजा जाएगा. इस सर्वे में ग्रामीण के 21 और शहरी क्षेत्र के 23 इलाकों शामिल किया गया है.
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि सीरो सर्वे के दौरान हेपेटाइिटस बी एवं सी की भी जांच की जाएगी. जांच में यह पता लगाया जा सकेगा कि किस व्यक्ति को कब कोरोना संक्रमण हुआ था. नई दिल्ली में करीब 30 फीसदी आबादी में एंटीबाडी मिली है, जबकि मुंबई के घने क्षेत्रों में 50 फीसदी लोगों तक कोरोना पहुंच चुका है. ऐसे में मेरठ की क्या स्थित होगी ये रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
मेरठ में फिलहाल करीब पौने तीन फीसदी सैंपलों में कोरोना मिल रहा है, लेकिन सीरो सर्वे में संक्रमण की दर 25 फीसदी तक मिल सकती है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार ने बताया कि पहले 15 से 59 वर्ष के लोगों का सीरो सर्वे होना था, किंतु अब छह साल तक के बच्चों की भी जांच होगी और महिलाओं के भी सैंपल लिए जाएंगे. चार से छह सितंबर तक चलने वाली सीरो सर्वे में लोगों के रक्त में कोरोना से लडऩे की क्षमता का पता लगा लिया जाएगा.
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि जिले में सीरो सर्वे के लिए कुल 11 टीमें लगाई गई हैं जो 5 दिनों तक सीरो सर्विलांस सर्वे करेंगी कुल 44 इलाके चिन्हित किए गए हैं जिसमें ये सर्वे किया जाएगा कुल 1440 ब्लड सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजने हैं. सीरो सर्वे में एंटीबॉडी की जांच साथ हेपेटाइिटस बी एवं सी की भी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दुबई में पहली बार की ट्रेनिंग