कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिये आगरा में शुरू होगा सीरो सर्वे, 10 टीमें तैयार की गईं
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये आगरा जनपद में अब सीरो सर्वे किया जाएगा. इसके जरिये पता लगाया जाएगा कि कितने लोगों में एंटीबॉडिज बनी हैं. तीन दिन तक यह सर्वे चलेगा.
आगरा. आगरा में कोरोना संक्रमण को थामने के लिये सरकार हर स्तर पर कोशिश कर रही है. जिले में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिए शुक्रवार से सीरो सर्वे शुरू होगा. यह सर्वे छह सितंबर तक चलेगा. आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरसी पांडे ने बताया कि शुक्रवार से 45 केंद्रों पर सीरो सर्वे किया जाएगा. इसके लिए स्थानीय स्तर पर 10 टीमें तैयार की गई हैं, ये टीमें लखनऊ की टीम के साथ सर्वे करेंगी.
तीन दिन तक चलने वाले सर्वे में 1080 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. केजीएमयू, लखनऊ में सैंपल की जांच की जाएगी. सर्वे की रिपोर्ट से कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाया जाएगा.
इस तरह होगा सीरो सर्वे
सीरो सर्वे में ब्लड सैंपल लिए जाएंगे. इसमें कंटेनमेंट जोन, बफर जोन, बाजार, सरकारी कार्यालय और कॉलोनियों के स्वस्थ लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. इन लोगों के ब्लड में कोरोना वायरस से लडने के लिए एंटीबॉडीज तैयार तो नहीं हुए हैं, यह जांच में देखा जाएगा. इस सर्वे में बड़े स्तर पर एंटीबॉडीज मिलते हैं तो उसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन माना जाता है. यह अंदाजा भी लगाया जाता है कि कोरोना से कितने फीसदी लोग संक्रमित हो चुके हैं. सीरो सर्वे में लिए जाने वाले ब्लड सैंपल से हेपेटाइटिस बी और सी की भी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
देवबंदी उलेमा ने सरकार के फैसले का किया स्वागत, PUBG ऐप बैन होने पर कही बड़ी बात
कन्नौज: पेट्रोलिंग करते वक्त बीएसएफ का जवान सीमा पर शहीद, सीएम योगी देंगे 50 लाख रुपये