मेरठ: मेरठ मंडल में सीरो सर्वे की शुरुआत 26 अगस्त से होनी थी लेकिन अब इस सर्वे की शुरुआत 28 अगस्त से शुरू होगी. यह सर्वे चार दिनों तक चलेगा और इसमें लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा. जिसमें यह पता चलेगा कि लोगों के शरीर में एंटीबॉडी डेवलप हुई है या नहीं. यह सर्वे किन इलाकों में होना है, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है.
गाजियाबाद, बागपत में होगा सर्वे
स्वास्थ्य महकमे ने इस सर्वे के लिए टीमें तैयार कर दी हैं, जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जल्द ही ये टीमें पूरी तरह सर्वे के लिए तैयार हो जाएंगी. मेरठ में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड की जांच को लेकर भी सीरो सर्वे से जानकारी मिलेगी. मेरठ मंडल के तीन जिलों में 28 अगस्त से सीरो सर्वे शरू होगा. मेरठ के अलावा सीरो सर्वे बागपत और ग़ाज़ियाबाद में भी किया जाएगा.
20 हजार लोगों के सैंपल्स लिये जाएंगे
मेरठ मंडल की कमिश्नर ने सर्वे को लेकर दिशा-निर्देश दिये हैं. इससे पहले मेरठ मंडल में कोरोना को लेकर डोर टू डोर जांच की गई थी. इसके सकारात्मक नतीजे सामने आए थे. अब सीरो सर्वे की शुरुआत भी मेरठ मंडल से ही हो रही है. मेरठ में इस सर्वे के तहत 20 हजार लोगों के सैम्पल्स की जांच होगी.
हालांकि सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि मेऱठ में कोरोना की रोकथाम को लेकर आगामी अट्ठाईस अक्टूबर से सीरो सर्वे किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये सर्वे चार दिन चलेगा. इस दौरान तकरीबन बीस हज़ार लोगों का सैंपल लिया जाएगा. सीएमओ ने कहा कि इस दौरान इस बात की रिसर्च होगी कि कोरोना को लेकर कितनी एंटीबॉडीज़ बनी हैं.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या: सपा के शासनकाल में बना प्रवेश द्वार गिराया जाएगा, भाजपा का आरोप-मानकों के विपरीत था निर्माण
मेरठ: एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा बच्चा, चीखने-चिल्लाने पर भी किसी ने नहीं सुनी आवाज, फिर ये हुआ