Lucknow: सीरो सर्वे से पता लगाया जाएगा कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सभी 75 जिले होंगे शामिल
यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था. सरकार अब इस विभिषिका के प्रभाव को जानने के लिये सीरो सर्वे करा रही है. इसके लिये बड़ी स्तर पर तैयारी की गई है.
![Lucknow: सीरो सर्वे से पता लगाया जाएगा कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सभी 75 जिले होंगे शामिल Sero Survey to find the actual picture of Corona virus disease in Uttar Prades ann Lucknow: सीरो सर्वे से पता लगाया जाएगा कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सभी 75 जिले होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/14f09f75b84ebc5319d2957837cd4c1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: आंकड़े जो भी हों लेकिन असल में कोरोना की दूसरी लहर ने कितनों को अपने शिकंजे में जकड़ा जल्द ही इसका खुलासा होगा. स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में सीरो सर्वे शुरू कर दिया है. लेकिन इस बार का सर्वे सीमित जिलों में नहीं बल्कि सभी 75 जिलों में कराया जा रहा है. इसकी वजह ये है कि, कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश के कोने कोने तक कहर मचाया.
60 हजार सैंपल लिये जाएंगे
इस बार प्रदेश भर से करीब 60 हज़ार सैंपल लिए जाएंगे. इनकी शुरुआत आज से हो गयी है. जून के अंत तक सीरो सर्वे की रिपोर्ट कम्पलीट करने की तैयारी है. सीरो सर्वे से ये पता लगाया जाएगा कि संक्रमण का कितना कम्युनिटी स्प्रेड हुआ. जो लोग कोरोना की चपेट में आये, उनमें कितनी एन्टी बॉडी बनी. इसके अलावा नॉन कोविड वालों के सैंपल भी लिए जाएंगे. इससे पता चलेगा कि, कितने फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना हुआ लेकिन पता ही नहीं चला. वहीं, लखनऊ की बात करें तो 1434 सैंपल लिए जाएंगे. इसके लिए 16 मलिन बस्तियों के भी ब्लड सैंपल शामिल होंगे. 60 ऐसे लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे जिनको दूसरी बार कोरोना हुआ. ये सभी सैंपल KGMU भेजे जाएंगे.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने यूपी में अपना घातक रूप दिखाया था. संक्रमण जब अपने चरण पर था तब राज्य में 30 से 35 हजार मामले रोजाना आते थे. इसके अलावा इस महामारी हजारों की मौत हुई. हालांकि, लॉकडाउन जैसे फैसले से इस पर काफी हद तक काबू पाया गया है.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)