लखनऊ: आंकड़े जो भी हों लेकिन असल में कोरोना की दूसरी लहर ने कितनों को अपने शिकंजे में जकड़ा जल्द ही इसका खुलासा होगा. स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में सीरो सर्वे शुरू कर दिया है. लेकिन इस बार का सर्वे सीमित जिलों में नहीं बल्कि सभी 75 जिलों में कराया जा रहा है. इसकी वजह ये है कि, कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश के कोने कोने तक कहर मचाया.


60 हजार सैंपल लिये जाएंगे


इस बार प्रदेश भर से करीब 60 हज़ार सैंपल लिए जाएंगे. इनकी शुरुआत आज से हो गयी है. जून के अंत तक सीरो सर्वे की रिपोर्ट कम्पलीट करने की तैयारी है. सीरो सर्वे से ये पता लगाया जाएगा कि संक्रमण का कितना कम्युनिटी स्प्रेड हुआ. जो लोग कोरोना की चपेट में आये, उनमें कितनी एन्टी बॉडी बनी. इसके अलावा नॉन कोविड वालों के सैंपल भी लिए जाएंगे. इससे पता चलेगा कि, कितने फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना हुआ लेकिन पता ही नहीं चला. वहीं, लखनऊ की बात करें तो 1434 सैंपल लिए जाएंगे. इसके लिए 16 मलिन बस्तियों के भी ब्लड सैंपल शामिल होंगे. 60 ऐसे लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे जिनको दूसरी बार कोरोना हुआ. ये सभी सैंपल KGMU भेजे जाएंगे.


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने यूपी में अपना घातक रूप दिखाया था. संक्रमण जब अपने चरण पर था तब राज्य में 30 से 35 हजार मामले रोजाना आते थे. इसके अलावा इस महामारी हजारों की मौत हुई. हालांकि, लॉकडाउन जैसे फैसले से इस पर काफी हद तक काबू पाया गया है.


ये भी पढ़ें.


Aligarh: जहरीली शराब पीने से ईंट भट्ठे में काम करने वाले 9 मजदूरों की मौत, दर्जन भर से ज्यादा अस्पताल में भर्ती