प्रयागराज: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की हुई मौत, सात लोगों को किया गया गिरफ्तार
प्रयागराज के एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि जहरीली शराब से हुई मौत की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है. मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
प्रयागराज: फूलपुर तहसील के अमिलिया गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई है. शनिवार को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जहरीली शराब पीने से गंभीर 16 लोगों का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराया जा रहा है. मामले में आबकारी के कई अफसर और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की बात कही जा रही है.
एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई फिलहाल पुलिस ने देशी शराब ठेकेदार संगीता देवी जयसवाल और उसके पति श्याम बाबू जायसवाल के साथ ही सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है. इनके अलावा चार अन्य को भी पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. नकली शराब के कारोबारियों पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं पुराने मुकदमों में जमानत निरस्त कराने की भी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश प्रयागराज के एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि जहरीली शराब से हुई मौत की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने जहरीली शराब बेचने में लिप्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने और आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए भी निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: