गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम में पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए लोगों को ठगने वाले गैंग का खुलासा किया है. अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं और ऑनलाइन कुछ आर्डर कर चुके हैं तो जरा सावधान रहे. क्योंकि, ये खबर आपके काम की हो सकती है. कहीं ऐसा ना हो कि आप ऑनलाइन समान मंगवाए और बदले में अपको पैकेट में साबुन या ईंट मिले.


सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदिरापुरम में पुलिस ने ऐसे ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन समान मंगाने वालों को चूना लगाकर मंगाए गए समान की जगह बॉक्स में साबुन की टिकिया डाल दिया करते थे.


सर्विलांस पर लगाया नंबर
दरअसल, इंदिरापुरम पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग ऑनलाइन सामान की डिलीवरी के दौरान मंगाए गए सामान को बदल दिया करते हैं और उसकी जगह साबुन की टिकिया, लकड़ी का टुकड़ा, पत्थर का टुकड़ा रख देते हैं. पुलिस ने नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर ऑडर बुक किया और रंगे हाथों सात आरोपियों को हिरासत लिया गया.


ऑनलाइन कंपनियों में करते थे काम
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो लोग फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन कंपनियों के लिए कार्य करते हैं. साथ ही जैसे ही कस्टमर का आर्डर आता है तो उसमें समान को बदलकर लकड़ी, साबुन, पत्थर जैसी चीजें रख देते हैं. जिससे वजन बराबर दिखे. आरोपियों ने ये भी बताया कि ''वो पैकेट को खोलने नहीं देते थे, लोगों से कहते थे कि खोलने की अथॉरिटी हमारे पास नहीं है. हमारे जाने के बाद आप इसे खोलना. हमें केवल पेमेंट कर दीजिए. इस तरीके से लोगों को ठगने का धंधा काफी समय से कर रहे थे.''


ये भी पढ़ें:



मां-बेटी ने लगाई इंसाफ की गुहार, 40 साल के व्यक्ति से शादी कराना चाहता है पिता