नोएडा, एबीपी गंगा। ओखला एम.सी.डी. टोल पर 14600 रुपये की अवैध रूप से मांग करने एवं न देने पर मारपीट कर उसकी हत्या करने वाले और शव को नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में फेंकने वाले सात बाउंसरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि दस अगस्त को केन्टर चालक की 14600 रुपये की टोल की अवैध पर्ची न कटवाने व इसका विरोध करने पर मारपीट की गयी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में सेक्टर 39 थाने के पुलिस ने कार्रवाई करते हुये सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
मृतक केन्टर चालक विमल कुमार तिवारी नौ अगस्त को केन्टर यूपी 16 एटी 8647 बिजली के पैनल लोड करवाकर सेक्टर 59 नोएडा से घिटोरनी दिल्ली के लिये निकला। जब वह टोल से आगे निकल गया तो टोल पर मौजूद टोल कर्मियों द्वारा अपनी गाड़ी से पीछा कर पकड़ लिया और केन्टर चालक से 10 गुना जुर्माने के रूप मे 14600 रुपये की अवैध पर्ची कटवाने का दबाव बनाया। चालक विमल कुमार तिवारी ने इसका विरोध किया गया। आरोपियों ने उसका केन्टर व कागजात टोल पर खड़ा कराकर उसके साथ मारपीट कर मरणासन्न हालत में थाना सेक्टर 39 नोएडा में फेंक दिया गया था।
इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूछताछ मे बाउंसरों ने बताया कि ये लोग अवैध पर्ची अपने टोल मैनेजर के कहने पर काटते हैं। उक्त टोल को महाराष्ट्र की एम.ई.पी. ( महाराष्ट्र एन्ट्री प्वाइन्ट) द्वारा संचालित किया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार इस अवैध पर्ची का कारोबार कब से चल रहा था और एमसीडी और दिल्ली पुलिस की इस पर नजर अब तक क्यों नहीं गई।