Seven Criminal Arrested in Noida: राजधानी दिल्ली से सटा ग्रेटर नोएडा इलाका गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. बीती रात हुई यहां मुठभेड़ (Encounter in Noida) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सात बदमाशों को अपने शिकंजे में लिया है. इस दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल भी हो गए. हालांकि, तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश फैक्ट्री में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
गोलीबारी में दो बदमाश घायल
दरअसल पुलिस बीती रात हिंडन पुस्ते के पास चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान अशोक लीलैंड ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन शातिर बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो शातिर बदमाश ट्रक छोड़कर अलग दिशा में भागने लगे. इस दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया. वहीं पांच बदमाशों को कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया गया है. तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. इस मुठभेड़ में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से भारी संख्या में तमंचा, चाकू, जिंदा कारतूस, ट्रक में लोहे के सामान बरामद किया गया है.
दिन में रेकी, रात में करते थे लूटपाट
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि शातिर बदमाश दिन में फैक्ट्री में रेकी करते थे. उसके बाद हथियार के बल पर लूटपाट किया करते थे. शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. इन्होंने कुछ दिन पहले नॉलेज पार्क क्षेत्र में मेट्रो की साइट से लूट की घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: