(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Barabanki News: बाराबंकी में 'हादसों' का बुधवार, तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोगों की मौत, 1 घायल
Barabanki Accident: बदोसराय थाना क्षेत्र में रहने वाले चार युवक बुधवार को नमाज पढ़कर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार उन्हें रौंदते हुए चली गई और आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गई.
Barabanki Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में बुधवार को दो थाना क्षेत्रों में हुईं अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं (Accident) में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि एक हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया की पहली घटना बदोसराय कोतवाली के निकट स्थित एक स्कूल के पास हुई, जहां मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे चार किशोरों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई. बाद में कार सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराई.
निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि बदोसराय थाना क्षेत्र में रहने वाले चार युवक बुधवार को नमाज पढ़कर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार उन्हें रौंदते हुए चली गई और आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गई. मृतकों की पहचान बदोसराय थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद खालिद (14), मोहम्मद शाह (15), मोहम्मद रेहान (16) और रईस (18) के रूप में हुई है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर दिया.
दूसरी घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत
दूसरी घटना थाना रामनगर क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच राजमार्ग पर रानी बाजार चौराहे के पास हुई, जहां तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान लखनऊ जिले के थाना हसनगंज के आईटी चौराहा निवासी सूरज कुमार (40) के रूप में हुई है. निरीक्षक बृजेश वर्मा ने बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया.
अन्य घटना के दौरान अमरसंडा स्थित पेट्रोल पंप के निकट आज दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में मोटरसाइकिल सवार लखनऊ के अलीगंज निवासी पिंटू गुप्ता ( 24) व दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार इंटोजा थाना के गोहाना गांव निवासी सुनील (26) की मौत हो गई जबकि एक और युवक ग्राम भैसामऊ निवासी छोटू गंभीर (22) रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: जेल कैंटीन में सब्जियां सप्लाई करने के बहाने ऐसे होती थी अतीक अहमद के भाई की मदद, हुआ चौंकाने वाला खुलासा