प्रयागराज, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में बुधवार को आयोजित हुई UP TET-2019 परीक्षा का पेपर आउट कर उसकी सॉल्व कॉपी लाखों में बेचने की कोशिश का एक मामला सामने आया है। इस प्रकरण में यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज से सात लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने इन लोगों से चार लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की है। एसटीएफ ने दावा किया है कि पेपर लीक होने से पहले ही सभी लोगों को धर दबोचा गया है।
टीईटी परीक्षा में सेंध लगाने की पहले से ही तैयारी कर ली गई थी। पेपर आउट कराने वाला गिरोह भी सक्रिय था। निर्धारित समय पर टीईटी की परीक्षा शुरू हुई। एसटीएफ भी सक्रिय थी। इसी बीच सिविल लाइंस थाना इलाके में पेपर आउट कराने वाला गिरोह एसटीएफ की गिरफ्त में आ गया। एसटीएफ ने मुख्य सरगना समेत सात लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनके कब्जे से 180 मोबाइल फोन, 220 प्री एक्टीवेटेड सिम, एक ब्लूटूथ स्पीकर डिवाइस जब्त की गई। वहीं गिरोह के सदस्यों के पास से इनोवा क्रिस्टा कार, एक टाटा मांजा कार व दो मोटरसाइकिल के अलावा व चार लाख 11000 रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। सभी से सिविल लाइंस थाने में पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ को आशंका है कि अन्य लोग भी इस गिरोह में शामिल हो सकते हैं, जिनके बारे में आरोपियों से पूछा जा रहा है।
पकड़े गये लोगों में मुख्य सरगना संजय उर्फ रमेश उर्फ राकेश सिंह, पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज का प्रबंधक चंद्रमा सिंह यादव,अश्वनी कुमार श्रीवास्तव,अमित यादव, राजेंद्र कुमार यादव और सॉल्वर विनोद कुमार साह, राजेश मिश्रा है।