मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई है. हादसा इतना भीषण था कि इसमें 10 यात्रियों की मौत हो गई है. इसके अलावा इस हादसे में 10 यात्री घायल बताए जा रहे है.
दिल दहला देने वाला ये हादसा थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर हुआ है. हादसे की खबर के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
एसएसपी ने कहा, "हादसे में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है, जबकि लगभग 10 लोग घायल हैं. फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू अभियान पूरी हो गया है." एसएसपी ने कहा कि तीन वाहनों की आपस में टक्कर हुई है. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि ओवरटेकिंग के कारण ये हादसा हुआ है.
सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. योगी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए.
ये भी पढ़ें: