पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एनएच 730 में शनिवार तड़के एक बस और पिकअप वाहन की भिड़ंत हो गई. दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक महिला भी शामिल है.
पिकअप चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ हादसा
ये हादसा शनिवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच पुरनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है. बताया जा रहा है कि लखनऊ से आने वाली पीलीभीत डिपो बस से पिकअप गाड़ी टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई. बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. वहीं, पिकअप वाहन में 10 लोग थे. हादसे की वजह पिकअप वाहन के चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. हादसे में एक महिला समेत 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए. घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. करीब 24 लोगों को घायल अवस्था मे सीएचसी व जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: